Advertisement

UP पुलिस कॉन्स्टेबल के फिजिकल एग्जाम के लिए जारी हुआ जरूरी दिशा-निर्देश, बोर्ड ने इस चीज पर लगाया बैन

इससे पहले, लिखित परीक्षा के दौरान भी भर्ती बोर्ड ने प्रदेशभर के सभी परीक्षा कक्षों में घड़ी की व्यवस्था की थी, और अभ्यर्थियों को अपनी घड़ी पहनने की अनुमति नहीं दी थी. इस निर्णय का उद्देश्य परीक्षा की निष्पक्षता और पारदर्शिता को बनाए रखना है.

UP Police Constable 2024 Physical Test Guideline UP Police Constable 2024 Physical Test Guideline
संतोष शर्मा
  • लखनऊ,
  • 07 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 8:56 AM IST

यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती के पीईटी यानी शारीरिक दक्षता परीक्षा उत्तर प्रदेश पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा के फिजिकल एलिजिबिलिटी टेस्ट (PET) में अब अभ्यर्थियों को किसी भी तरह की घड़ी पहनने की अनुमति नहीं होगी. इस संबंध में भर्ती बोर्ड ने स्पष्ट निर्देश जारी किए हैं. अभ्यर्थियों ने दौड़ के समय घड़ी पहनने की अनुमति देने के लिए भर्ती बोर्ड से अनुरोध किया था, लेकिन बोर्ड ने इस पर रोक लगा दी है.

Advertisement

हालांकि, PET ग्राउंड पर अभ्यर्थियों के लिए भर्ती बोर्ड द्वारा डिजिटल घड़ियों का इंतजाम किया जाएगा, ताकि वे अपने प्रदर्शन को सही तरीके से देख सकें. इस व्यवस्था से यह सुनिश्चित किया जाएगा कि सभी अभ्यर्थी समान परिस्थिति में दौड़ का समय माप सकें.

इससे पहले, लिखित परीक्षा के दौरान भी भर्ती बोर्ड ने प्रदेशभर के सभी परीक्षा कक्षों में घड़ी की व्यवस्था की थी, और अभ्यर्थियों को अपनी घड़ी पहनने की अनुमति नहीं दी थी. इस निर्णय का उद्देश्य परीक्षा की निष्पक्षता और पारदर्शिता को बनाए रखना है. बता दें कि 10 फरवरी 2025 को आयोजित की जाएगी. 

PET एग्जाम में क्या होता है?

शारीरिक दक्षता परीक्षा यानी पीईटी में पुरुष उम्मीदवारों को 25 मिनट में 4.8 किलोमीटर की दौड़ पूरी करनी होगी, जबकि महिला उम्मीदवारों को 14 मिनट में 2.4 किलोमीटर की दौड़ पूरी करनी होगी. महिला या पुरुष कोई भी उम्मीदवार अगर तय समयसीमा के भीतर इस दौड़ को पूरा नहीं कर पाता तो वो आगे की प्रक्रिया में भाग नहीं ले सकता. वहीं, दौड़ पूरी करने के बाद उम्मीदवारों को लंबी छलांग और गोला फेंक में भी शामिल होना होगा
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement