Advertisement

UP NEET UG Counselling: यूपी में नीट यूजी काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, ये है आखिरी तारीख और अप्लाई करने का तरीका

उत्तर प्रदेश में नीट यूजी काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया आज यानी 20 अगस्त 2024 दिन मंगलवार से शुरू हो गई है. वे कैंडिडेट्स जिन्होंने एग्जाम पास कर लिया है वे स्टेट की मेडिकल और डेंटल सीटों पर प्रवेश पाने के लिए यूपी नीट यूजी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं.

UP NEET UG Counselling UP NEET UG Counselling
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 20 अगस्त 2024,
  • अपडेटेड 8:35 AM IST

UP NEET UG Counselling: चिकित्सा शिक्षा एवं प्रशिक्षण निदेशालय (DMET) ने यूपी नीट यूजी परीक्षा के लिए काउंसलिंग शुरू कर दी है. जिन कैंडिडेट्स से नीट का एग्जाम दिया था वे काउंसलिंग के लिए अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. इसके लिए कैंडिडेट्स को आधिकारिक वेबसाइट upneet.gov.in पर जाना होगा.

24 अगस्त तक करा सकते हैं रजिस्ट्रेशन

कैंडिडेट्स के पास रजिस्ट्रेशन करने के लिए चार दिन का समय रहेगा. आज (20 अगस्त) से 24 अगस्त दोपहर 2 बजे तक रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. काउंसलिंग प्रक्रिया का हिस्सा बनने के लिए 2 हजार रुपये जमा करने होंगे. यह भुगतान ऑनलाइन किया जाएगा. उत्तर प्रदेश में MBBS और BDS पाठ्यक्रमों में प्रवेश पाने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए UP NEET UG 2024 काउंसलिंग प्रक्रिया आवश्यक है. 

Advertisement

इन डॉक्यूमेंट्स की होगी जरूरत:

  • यूपी नीट 2024 एडमिट कार्ड
  • नीट 2024 रिजल्ट
  • जाति प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)
  • दो पासपोर्ट साइज फोटो
  • निवास प्रमाण पत्र (पात्रता मानदंडों को पूरा करने के लिए)

प्रक्रिया ऑनलाइन चॉइस फिलिंग से शुरू होगी, जो 24 अगस्त से 29 अगस्त तक खुली रहेगी. राजकीय क्षेत्र की सीटों के लिए धरोहर राशि 30 हजार रुपये, निजी क्षेत्र के मेडिकल कॉलेज की सीट के लिए 2 लाख रुपये और निजी क्षेत्र के डेंटल कॉलेज के लिए 1 लाख रुपये निर्धारित की गई है. इसे जमा किए बगैर यूपी मेडिकल कॉलेज में एडमिशन नहीं मिलेगा.

UP NEET UG Counselling 2024: यूपी नीट यूजी काउंसलिंग कैसे होगी?

यूपी नीट यूजी काउंसलिंग 2024 5 चरणों में पूरी की जाएगी. जानिए किस चरण में क्या होगा-

Step 1- यूपी नीट यूजी काउंसलिंग के पहले चरण में उम्मीदवारों को स्टेट मेरिट के लिए रजिस्ट्रेशन (REGISTRATION FOR STATE MERIT) करना होगा.

Advertisement

Step 1- यूपी नीट यूजी काउंसलिंग के दूसरे चरण में PAY REGISTRATION FEE पर क्लिक करके निर्धारित शुल्क जमा करना होगा.

Step 1- यूपी नीट यूजी काउंसलिंग के तीसरे चरण में PAY SECURITY MONEY पर क्लिक करके सिक्योरिटी मनी जमा करनी होगी.

Step 1- यूपी नीट यूजी काउंसलिंग के चौथे चरण में उम्मीदवारों को CHOICE FILLING & LOCKING का काम पूरा करना होगा.

Step 1- यूपी नीट यूजी काउंसलिंग के पांचवे चरण में नीट यूजी रिजल्ट जारी किया जाएगा. इसके बाद ही पता चलेगा कि आपको किस मेडिकल कॉलेज में एडमिशन मिला है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement