Advertisement

फ्रेंच और फिजिक्स की पढ़ाई, 34 साल पहले क्लियर किया UPSC, जानिए कौन हैं UPSSSC के नए अध्यक्ष IPS डॉ. एसएन साबत

रिटायर्ड आईपीएस अधिकारी डॉ. एसएन साबत को उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) का नया अध्यक्ष बनाया गया है. वह ओडीशा के रहने वाले हैं और साल 1990 मेें यूपीएससी का एग्जाम पास कर पुलिस में सेवा देना शुरू किया था.

UPSSSC New Chariman: Who is IPS SATYA NARAIN SABAT , DG (RETIRED) UPSSSC New Chariman: Who is IPS SATYA NARAIN SABAT , DG (RETIRED)
आशीष श्रीवास्तव
  • लखनऊ,
  • 03 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 11:15 AM IST

उत्तर प्रदेश सरकार ने उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) के नए अध्यक्ष के रूप में रिटायर्ड आईपीएस अधिकारी डॉ. सत्य नारायण साबत की नियुक्ति की है. डॉ. साबत 31 दिसंबर, 2024 को पुलिस महानिदेशक (डीजी) पद से सेवानिवृत्त हुए थे. वह 1990 बैच के आईपीएस अधिकारी रहे हैं और उनकी नियुक्ति पांच साल के लिए की गई है. इस संबंध में कार्मिक विभाग के प्रमुख सचिव एम देवराज ने नियुक्ति के आदेश जारी किए हैं. 

Advertisement

फ्रेंच और फिजिक्स की पढ़ाई कर चुके हैं एसएन साबत

आईपीएस अधिकारी डॉ. एसएन साबत ओडीशा के शहर कोरापुट के रहने वाले हैं. उन्होंने साल 1990 में यूपीएससी का एग्जाम पास किया था. उन्हें पुलिस विभाग के लिए चुना गया था. उत्तर प्रदेश पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट पर लिखे डेटा के अनुसार, डॉ. एसएन साबत की पढ़ाई की बात करें तो उन्होंने फिजिक्स विषय में मास्टर्स इन साइंस (M.SC) किया हुआ है. इसके अलावा उन्होंने फ्रेंच भाषा में डिप्लोमा भी किया हुआ है.

जुलाई 2024 से खाली था पद

पिछले एक साल से यूपीएसएससी के अध्यक्ष का पद खाली था. प्रवीर कुमार के अध्यक्ष पद से त्याग पत्र देने के बाद से यह पद 5 जुलाई 2024 से खाली था. इस बीच, उत्तर प्रदेश सरकार ने इस अहम पद को भरने के लिए डॉ. साबत का नाम तय किया. इसके अलावा, अवकाश प्राप्त आईजी सुभाष सिंह बघेल और कौशांबी के सुरेश चंद्र को आयोग का सदस्य नियुक्त किया गया है. 

Advertisement

UPSSSC सरकारी नौकरियों के लिए लेता है एग्जाम

बता दें कि यूपीएसएसएससी (उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग) द्वारा उत्तर प्रदेश में सरकारी नौकरियों के लिए एग्जाम लिए जाते हैं और चयन प्रक्रिया का संचालन होता है. इसका गठन नवंबर 1988 हुआ था और वर्तमान उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग 2014 में अधिनियमित है.

उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा ग्रुप सी एवं ग्रुप डी पदों के लिए प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा आयोजित किया जाता है. हाल के दिनों में इसकी आयोग की ओर से हुई परीक्षा में गड़बड़ी का मामला सामना आया था. ऐसे में साबत की अध्यक्ष पद पर नियुक्ति अहम मानी जा रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement