Advertisement

Schools New Timing: अब 10 बजे से खुलेंगे यूपी के सभी स्कूल, केवल इन छात्रों के लिए बदला टाइम

UP Schools New Timing: बढ़ती ठंड और घने कोहरे के चलते उत्तर प्रदेश सरकार ने लखनऊ के सभी स्कूलों की टाइमिंग बदल दी है. कक्षा 1 से 8वीं तक के छात्रों के स्कूल अब सुबह 10 बजे से खुलेंगे. यूपी मदरसों के टाइम टेबल में भी बदलाव किया गया है.

यूपी में स्कूलों का टाइम टेबल बदला यूपी में स्कूलों का टाइम टेबल बदला
संतोष शर्मा
  • लखनऊ,
  • 21 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 7:04 PM IST

UP Schools New Timing: उत्तर भारत में ठंड और घने कोहरे का सितम जारी है. उत्तर प्रदेश सरकार ने इसके मद्देनजर लखनऊ, गाजियाबाद, अयोध्या, कानपुर समेत यूपी के कई जनपदों के स्कूलों का समय बदला गया है. बढ़ती ठंड को देखते हुए स्कूलों को सुबह 10 बजे से खोला जाएगा. जिलाधिकारियों ने स्कूलों की टाइमिंग बदलने के लिए निर्देश दिए हैं.

जारी नोटिस में सूचना दी है कि अध्यक्ष, राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ, लखनऊ के पत्र में शीतलहर के कारण विद्यालय पहुंचने में हो रही कठिनाई को ध्यान में रखते हुए विद्यालय समय 21 दिसंबर 2022 से 31 दिसंबर 2022 तक सुबह 10 बजे से दोपहर 03 बजे तक किए जाने का अनुरोध किया गया है.

Advertisement

नोटिस में आगे लिखा है, अत्यधिक शीतलहर के चलते जनपद में चल रहे कक्षा 1 से 8वीं तक के सभी परिषदीय/ सहायता प्राप्त / मान्यता प्राप्त, सभी बोर्ड के विद्यालय का समय 21 दिसंबर से 31 दिसंबर तक सुबह 10 बजे से दोपहर 03 बजे तक बदला जाता है.

साथ ही, इस आदेश का कढ़ाई से अनुपालन करने के लिए कहा गया है. विद्यालय प्रंबंधन, अभिभावक एवं छात्र/ छात्राओं द्वारा इस आदेश की प्रमाणिकता को जनपद की वेबसाइट www.lucknow.nic.in पर चेक करने के लिए कहा है.

यूपी मदरसों की टाइमिंग भी बदली

यूपी मदरसा शिक्षा परिषद (UP Madrasa Education Council) ने राज्य के मदरसों का टाइम टेबल सुबह 9 से दोपहर तीन बजे तक कर दिया है. यूपी मदरसा शिक्षा परिषद के अध्यक्ष डॉ. इफ्तिखार अहमद जावेद ने कहा कि सुबह 9 बजे दुआ और राष्ट्रगान से शिक्षण कार्य की शुरुआत होगी.

Advertisement

अयोध्या के स्कूलों का भी टाइम बदला

घने कोहरे और शीत लहर को देखते हुए आयोध्या के डीएम ने स्कूलों का समय बदलने का निर्देश दिया है. यहां कक्षा 1 से 8 तक के सभी स्कूलों को 21 दिसंबर से सुबह 10:00 बजे से दोपहर 3:30 बजे तक संचालित किया जाएगा.

कानपुर में भी 10 बजे से खुलेंगे स्कूल

जिलाधिकारी, कानपुर नगर ने भी ठंड, शीतलहर और घने कोहरे के चलते स्कूलों का समय बदलने का फैसला किया है. कानपुर जनपद में कक्षा 1 से 8वीं तक के सभी स्कूल सुबह 10 बजे से दोपहर 03 बजे तक खोले जाएंगे. जिलाधिकारी ने निर्देशों का कड़ाई से पालन करने का आदेश दिया है.

गाजियाबाद में अब 09 बजे से खुलेंगे स्कूल
गाजियाबाद जिला प्रशासन ने बड़ा कदम उठाया है. जिले के सभी स्कूलों की टाइमिंग बदल दी गई है. जिसके बाद 21 दिसंबर से कक्षा 1 से लेकर कक्षा 12वीं तक के स्कूल अब सुबह 9 बजे से खुलेंगे. प्रशासन के इस फैसले से छात्रों और उनके अभिभावकों को बड़ी राहत मिली है. पिछले कुछ दिनों से अचानक बढ़ी सर्दी के कारण छात्रों को सुबह ठिठुरते हुए स्कूल जाना पड़ रहा था.

वाराणसी में 12वीं तक के स्कूलों का टाइम बदला

गाजियाबाद, लखनऊ, कानपुर, अयोध्या के बाद वाराणसी के स्कूलों का टाइम टेबल बदलने का फैसला लिया गया है. प्रभारी जिलाधिकारी/मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल ने बताया कि शीतलहर को देखते हुए जनपद के इंटर (12वीं क्लास) तक के सभी स्कूल गुरुवार से सुबह 10:00 बजे से संचालित किया जाएगा. उन्होंने बताया कि प्राइमरी विद्यालय अपराहन 2:00 बजे बंद होंगे. यह आदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद, सीबीएससी, आईसीएससी एवं मदरसा बोर्ड के सभी विद्यालयों पर लागू होगा.

Advertisement

यहां कल से बदलेगा स्कूल खुलने का समय

शीतलहर को देखते हुए हमीरपुर जनपद में भी स्कूलों का टाइम टेबल बदला गया है. जिला अधिकारी ने शिक्षा विभाग परिषदीय एवं मान्यता प्राप्त स्कूलों में कक्षा 1 से 8वीं तक छात्रों को लिए स्कूल टाइम बदलने का निर्देश दिया है. जारी निर्देश के मुताबिक, 24 दिसंबर से 31 दिसंबर तक स्कूल सुबह 10 बजे से दोपहर 03 बजे तक खुलेंगे.
(हमीरपुर से नाहिद अंसारी के इनपुट के साथ)
 

पंजाब सरकार ने लिया ये फैसला

इससे पहले पंजाब सरकार ने घने कोहरे और बढ़ती ठंड को देखते हुए सभी स्कूलों की टाइमिंग बदल दी है. पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) ने मंगलवार (20 दिसंबर 2022) को अपने ट्विटर अकाउंट के माध्यम से स्कूल टाइमिंग बदलने की जानकारी दी थी. उन्होंने जानकारी दी कि 21 दिसंबर  2022 से 21 जनवरी 2023 तक समस्त राजकीय, सहायता प्राप्त, मान्यता प्राप्त एवं मान्याता प्राप्त विद्यालयों के खुलने का समय 10 बजे होगा. हालांकि, छुट्टी पहले के निर्धारित समय के अनुसार होगी.

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement