Advertisement

Uttrakhand: उधम सिंह नगर के 19 मदरसों को किया गया सील, राज्य में अब तक 92 मदरसों पर लगे ताले

उत्तराखंड में लगातार मदरसों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. पिछले कुछ महीनों में मदरसों के खिलाफ कार्रवाई में खास तेजी देखने को मिला रही है. इसी बीच खबर है कि उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जिले के कई मदरसों को स्थानीय प्रशासन ने सील कर दिया है.

Madrasa Sealed in Uttrakhand Madrasa Sealed in Uttrakhand
अंकित शर्मा
  • देहरादूर,
  • 20 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 12:29 PM IST

उत्तराखंड सरकार की ओर से अवैध मदरसों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत अब तक राज्यभर में कई मदरसों को सील किया जा चुका है. हाल ही में, गठित प्रशासनिक टीम ने उधम सिंह नगर जिले के जसपुर क्षेत्र में 5, गदरपुर में 3 और रुद्रपुर में 2 अवैध मदरसों को सील किया है. ये मदरसे पुलिस प्रशासन द्वारा चलाए गए सत्यापन अभियान में अवैध पाए गए थे. इससे पहले उधम सिंह नगर के खटीमा क्षेत्र में भी 9 मदरसों को सील किया था.

Advertisement

मुस्लिम समाज ने जताया विरोध

इस कार्रवाई के बाद मुस्लिम समाज ने विरोध जताया है, उनका कहना है कि इन मदरसों को बिना नोटिस और जवाब दिए अचानक सील किया जा रहा है, जो उनके अनुसार, सही नहीं है. उनका यह भी कहना है कि हज़ारों बच्चे जो इन मदरसों में पढ़ाई कर रहे थे, उनका भविष्य अब अंधेरे में जा सकता है. प्रशासन की इस कार्रवाई से समुदाय विशेष में भारी नाराजगी देखी जा रही है, क्योंकि रमज़ान के दौरान मदरसों को सील करना कई लोगों को अनुचित लग रहा है. हालांकि, प्रशासन का कहना है कि यह कार्रवाई पूरी तरह कानून के दायरे में और सरकारी आदेशों के अनुसार की जा रही है.

बता दें कि अब तक राज्य में कुल 92 अवैध मदरसों को बंद किया जा चुका है, जिनमें देहरादून के 55 मदरसे भी शामिल हैं. सरकारी दावों के अनुसार, राज्य में लगभग 500 अवैध मदरसे हो सकते हैं, जिनके खिलाफ यह कार्रवाई जारी रहेगी. पिछले 15 दिनों में 52 अवैध मदरसे सील किए गए हैं. देहरादून के विकासनगर में 12 और खटीमा में 9 मदरसे सील हुए हैं. सरकार का आरोप है कि धर्म की आड़ में जनसंख्या संतुलन बिगाड़ने की साजिश है

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement