Advertisement

Ram Mandir Pran Pratishtha: आईआईटी कानपुर ने शुरू की रामायण को समर्पित वेबसाइट, इस Direct Link से पढ़ें

अगर आपको वाल्मीकि रामायण के सारे कांड के श्लोक पढ़ने हैं तो आप आईआईटी कानपुर की valmiki.iitk.ac.in वेबसाइट पर जा सकते हैं. श्लोक पढ़ने के साथ-साथ अगर आपको कोई गलती दिखे तो आप इसे सही एडिट भी कर सकते हैं.

IIT Kanpur Valmiki Ramayana Website IIT Kanpur Valmiki Ramayana Website
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 22 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 5:20 PM IST

IIT Kanpur Valmiki Ramayana Shlok Website: बरसों से अयोध्या के राम मंदिर बनने और रामलला के दर्शन का इंतजार कर रहे लाखों लोगों का सपना आज पूरा हो गया है. अयोध्या के राम मंदिर में रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा का कार्यक्रम पूरा हो चुका है. देश में चारों तरफ खुशी और उत्साह का महौल है. इसी बीच आज अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन के साथ एक महत्वपूर्ण सांस्कृतिक क्षण को चिह्नित करते हुए, भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT), कानपुर ने रामायण के ज्ञान को समर्पित valmiki.iitk.ac.in वेबसाइट पर श्लोक अपलोड किए हैं. जिसको भी वाल्मीकि रामायण के श्लोकों को पढ़ना है और उनका ट्रांसलेशन समझना है, वह इस वेबसाइट पर जाकर जानकारी जुटा सकते हैं. 

Advertisement

वेबसाइट का कंटेंट एडिट करने का ऑप्शन

हिन्दू धार्मिक ग्रंथों की चर्चा करें तो वाल्मीकि रचित रामायण में राम के जीवन की पूरी गाथा पढ़ने को मिलती है. आईआईटी कानपुर की valmiki.iitk.ac.in वेबसाइट पर आपको इसी रामायण के श्लोक मिल जाएंगे. खास बात यह है कि आप इस वेबसाइट पर श्लोक को एडिट भी कर सकते हैं ताकि लोग सामग्री में संशोधन करके सक्रिय रूप से योगदान करने में सक्षम हों.

देश की कई भाषाओं में उपलब्ध हैं श्लोक

आपके पास रामायण में रचित अलग-अलग कांड चुनने का भी ऑप्शन होगा. श्लोकों पर क्लिक करने के बाद आप बालकांड, अयोध्याकांड, अरण्यकाण्ड, किष्किंधा कांड, संदरकांड और युद्धकांध चुन सकते हैं. इसके अलावा रामायण में रचित यह सारे कांड अलग-अलग भाषाओं में भी पढ़ और सुन सकते हैं. कांड के ऑप्शन के साइड में ही आपको भाषा चुनने का ऑप्शन नजर आएगा, जिसमें आप असमिया, बंगाली, गुजराती, हिंदी, कन्नड, मलयालम, उड़िया, रोमन, तमिल और तेलुगू भाषा चुन सकते हैं. 

  • सबसे पहले valmiki.iitk.ac.in पर जाएं
  • इसके बाद नीचे की तरफ View Shloka's and Translations (Sarga Wise) पर क्लिक करें.
  • इसके बाद आपने सामने हिंदी, संस्कृत और अंग्रेजी में सारे श्लोक आ जाएंगे.
  • आप चाहे तो 'Audio' पर क्लिक करें, सभी श्लोक सुन भी सकते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement