Advertisement

यूपी बोर्ड के सिलेबस में जुड़ी सावरकर समेत 50 महापुरुषों की जीवनी, पास करना होगा अनिवार्य

UP Board Syllabus Change: उत्‍तर प्रदेश माध्‍यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) के तहत अब सिलेबस में विनायक दामोदर सावरकर की जीवनी को शामिल कर दिया गया है. बोर्ड परीक्षाओं के स्‍टूडेंट्स अब सिलेबस में अन‍िवार्य रूप से 'वीर सावरकर' की जीवनी पढ़ेंगे.

V D Savarkar V D Savarkar
कुमार अभिषेक
  • लखनऊ,
  • 23 जून 2023,
  • अपडेटेड 1:13 PM IST

UP Board Syllabus Change: यूपी बोर्ड के सिलेबस में अब एक नया और महत्‍वपूर्ण बदलाव होने जा रहा है. उत्‍तर प्रदेश माध्‍यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) के तहत अब सिलेबस में विनायक दामोदर सावरकर की जीवनी को शामिल कर दिया गया है. बोर्ड परीक्षाओं के स्‍टूडेंट्स अब सिलेबस में अन‍िवार्य रूप से 'वीर सावरकर' की जीवनी पढ़ेंगे.

इतना ही नहीं, इस विषय में पास होना भी जरूरी होगा. सावरकर के अलावा 50 और महापुरुषों की जीवन गाथा को सिलेबस में शामिल किया गया है. बच्‍चे अब स्‍कूल में पंडित दीनदयाल उपाध्‍याय की जीवनी भी पढ़ेंगे. अन्‍य महापुरुषों में महावीर जैन और पंडित मदन मोहन मालवीय भी शामिल हैं.

Advertisement

यूपी बोर्ड से पढ़ रहे स्‍कूली बच्‍चे अब अपने सिलेबस में अरविंद घोष, राजा राममोहन राय, सरोजनी नायडू और नाना साहब जैसे महापुरुषों की जीवनियां भी पढ़ेंगे. यह विषय सभी विद्यालयों के लिए अनिवार्य किया गया है. छात्र, छात्राओं को इस विषय में पास होना अनिवार्य होगा. हालांकि, 10वीं-12वीं की मार्कशीट में इसके नंबर नहीं जोड़े जाएंगे.

9वीं से 12वीं के सिलेबस में जुड़ेंगी जीवनियां
सिलेबस में यह बदलाव कक्षा 9वीं से 12वीं कक्षाओं के लिए किया गया है. कुल 50 महापुरुषों की सूची तैयार की गई है जिसमें से प्रत्‍येक वर्ष कुछ की जीवनियां पढ़ाई जाएंगी. स्‍टूडेंट्स को इससे संबंधित परीक्षा में पास होना भी जरूरी होगा.

किस कक्षा में क्‍या पढ़ेंगे छात्र
- कक्षा 9वीं में चंद्रशेखर आजाद, बिरसा मुंडा, बेगम हजरत महल, वीर कुंवर सिंह, ईश्‍वरचंद्र विद्यासागर, गौतमबुद्ध, ज्‍योतिबा फुले, छत्रपति शिवाजी, विनायक दामोदर सावरकर, विनोबा भावे, श्रीनिवास रामानुजन और जगदीश चंद्र बोस की जीवनी शामिल होगी. 

Advertisement

- कक्षा 10वीं में महात्‍मा गांधी, मंगल पांडेय, रोशन सिंह, सुखदेव, लोकमान्‍य तिलक, गोपाल कृष्‍ण गोखले, खुदी राम बोस और स्‍वामी विवेकानंद शामिल होंगे.

- कक्षा 11वीं में शहीद भगत सिंह, राम प्रसाद बिस्मिल, डॉ भीमराव अंबेडकर, सरदार वल्‍लभभाई पटेल, पं दीनदयाल उपाध्‍याय, महावीर जैन, महामना मदन मोहन मालवीय, अरविंद घोष, राजा राममोहन राय, सरोजिनी नायडू, नाना साहब, महर्षि पतंजलि, सुश्रुत और होमी जहांगीर भाभा शामिल होंगे.

- कक्षा 12वीं में रामकृष्‍ण परमहंस, गणेश शंकर विद्यार्थी, राजगुरू, रवींद्रनाथ टैगोर, लाल बहादुर शास्‍त्री, रानी लक्ष्‍मी बाई, महाराणा प्रताप, बंकिम चंद्र चटर्जी, आदिगुरू शंकराचार्य, गुरुनानक देव, डॉ एपीजे अब्‍दुल कलाम, रामानुजाचार्य, आचार्य पाणिनी, आर्यभट्ट और सीवी रमन शामिल होंगे.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement