
IMD Rainfall Alert: देश के अधिकतर हिस्सों में भारी बारिश की गतिविधियां देखने को मिल रही हैं. महाराष्ट्र और तेलंगाना में भारी बारिश के चलते आम जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. मौसम विभाग की मानें तो अभी इन दो राज्यों में बारिश का सिलसिला जारी रहेगा. इसी को देखते हुए दोनों राज्यों के कुछ इलाकों में स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी गई है. महाराष्ट्र और हैदराबाद में आज भी भारी बारिश का अलर्ट है.
तेलंगाना में पिछले तीन दिनों से लगातार बारिश की गतिविधियां देखने को मिल रही हैं. इसके चलते तेलंगाना में कई इलाकों में पानी भर गया है. मौसम को देखते हुए तेलंगाना सरकार ने ग्रेटर हैदराबाद म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन के अंतरगत आने वाले सभी स्कूल, कॉलेजों और सरकारी दफ्तरों में शुक्रवार और शनिवार को छुट्टी घोषित की है. मौसम विभाग ने आज (शुक्रवार) तेलंगाना के कोमाराम भीम आसिफाबाद, मंचेरियल, जयशंकर भूपालपल्ली, मुलुगु, भद्राद्रि कोठागुडेम जिलों में अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश होने की बात कही है.
पालघर में भी स्कूलों में छुट्टी घोषित
महाराष्ट्र में भी मॉनसून की ये बारिश अब आफत बनती जा रही है. रायगढ़ में हुई लैंडस्लाइड में कई लोगों की जान चली गई. मौसम विभाग की मानें तो आज पालघर के कई इलाकों में भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है. इसी को देखते हुए पालघर में शुक्रवार और शनिवार को स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी गई है. बता दें, स्कूलों को बंद करने का आदेश पालघर कलेक्टर गोविंद बोडके द्वारा जारी किया गया है.
महाराष्ट्र में आफत की तरह हो रही बारिश
भारी बारिश के कारण महाराष्ट्र के रायगढ़ के कुछ हिस्सों में बाढ़ जैसी स्थिति पैदा हो गई है, जिससे 2,200 से अधिक लोगों को निकाला गया है. भारी बारिश के कारण जिले में कम से कम 125 घर क्षतिग्रस्त हो गए हैं. वहीं, रायगढ़ में एक गांव लैंडस्लाइड की चपेट में आ गया है जिसमें कई लोगों की जान चली गई. बता दें, जिले में कुछ इलाकों में 24 घंटों के दौरान 200 एमएम से ज्यादा बारिश दर्ज की गई.