
West Bengal Board Class 12th Exam 2023 Guidelines: पश्चिम बंगाल बोर्ड 12वीं क्लास की परीक्षाएं आज (14 मार्च 2023) से शुरू हो चुकी हैं. 12वीं क्लास की परीक्षाएं वेस्ट बंगाल काउंसिल ऑफ हायर सेकेंडरी एजुकेशन (WBCHSE) द्वारा 27 मार्च तक आयोजित की जाएंगी. बोर्ड एग्जाम का शेड्यूल आधिकारिक वेबसाइट wbchse.nic.in पर उपलब्ध है. छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे परीक्षा से पहले यहां दिए गए जरूरी दिशानिर्देशों का ध्यान से पढ़ें.
पश्चिम बंगाल बोर्ड परीक्षा 2023: इन बातों का खास ध्यान रखें
छात्रों के लिए शुरू हुई स्पेशल मेट्रो रेल सेवा
पश्चिम बंगाल बोर्ड परीक्षा 2023 के दौरान मेट्रो रेलवे ने परीक्षार्थियों के लिए स्पेशल सेवाएं शुरू की हैं. मेट्रो द्वारा 18 मार्च और 25 मार्च को सुबह 10 बजे से 12 बजे के बीच चार विशेष ट्रेनों की व्यवस्था की गई है और शनिवार को दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे के बीच चार विशेष ट्रेनों की घोषणा की गई है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस साल परीक्षा में बैठने वाले छात्रों की संख्या में इजाफा हुआ है. इस साल 12वीं के लगभग 08 लाख छात्र बोर्ड परीक्षा दे सकते हैं. लड़कों की तुलना में लड़कियों की संख्या ज्यादा बताई जा रही है. इस साल, परीक्षा हॉल में किसी भी तरह के अनुचित व्यवहार से बचने के लिए कुछ अतिरिक्त सुरक्षा उपाय किए जाएंगे.