Advertisement

West Bengal Board Exams: पश्चिम बंगाल में इस दिन शुरू होगी 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा

West Bengal Class 10, 12 Board Exams: पश्चिम बंगाल में 10वीं की परीक्षाएं 1 जून से शुरू होंगी और 12वीं की परीक्षाएं 15 जून, 2021 से आयोजित की जाएंगी. कोरोना महामारी के चलते इन परीक्षाओं को स्थगित किया गया था. 

पश्चिम बंगाल बोर्ड एग्जाम डेट का ऐलान (प्रतीकात्मक चित्र) पश्चिम बंगाल बोर्ड एग्जाम डेट का ऐलान (प्रतीकात्मक चित्र)
इंद्रजीत कुंडू
  • कोलकाता,
  • 26 दिसंबर 2020,
  • अपडेटेड 9:03 PM IST
  • पश्चिम बंगाल में 10वीं की परीक्षाएं 1 जून से शुरू होंगी
  • 12वीं की परीक्षाएं 15 जून शुरू होंगी
  • कोरोना महामारी के चलते रुकी थी परीक्षाएं

West Bengal Class 10, 12 Board Exams 2021 Date: पश्चिम बंगाल सरकार ने शनिवार (26 दिसंबर) को राज्य में सेकेंडरी (कक्षा 10) और हायर सेकेंडरी (कक्षा 12) परीक्षा तिथियों की घोषणा कर दी. पश्चिम बंगाल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन द्वारा जारी अधिसूचना के मुताबिक, 10वीं की परीक्षाएं 1 जून से शुरू होंगी और 10 जून, 2021 को समाप्त होंगी. 

इसी तरह 12वीं की परीक्षाएं 15 जून, 2021 से आयोजित की जाएंगी. पश्चिम बंगाल काउंसिल ऑफ हायर सेकेंडरी एजुकेशन द्वारा जारी कार्यक्रम के मुताबिक, परीक्षा 30 जून को संपन्न होगी. बता दें कि मूल रूप से ये परीक्षाएं फरवरी 2021 में आयोजित होने वाली थीं, लेकिन कोरोना महामारी के चलते पश्चिम बंगाल सरकार ने इन बोर्ड परीक्षाओं को स्थगित करने का फैसला किया था. 

Advertisement

बोर्ड परीक्षाओं के मसले पर पश्चिम बंगाल के शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी ने जानकारी दी कि, 'मौजूदा हालातों को देखते हुए परीक्षाएं आयोजित करना मुश्किल होगा, क्योंकि अभी स्कूल-कॉलेज बंद हैं. इस बाबत बोर्ड ने हमें बताया कि वे जून में परीक्षा आयोजित करना चाहते हैं. हमने इस प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया है.'

गौरतलब है कि देश में जारी कोरोना संक्रमण के बीच, केरल सरकार ने 17 मार्च से कक्षा 10 और 12 दोनों की बोर्ड परीक्षाएं आयोजित करने का फैसला लिया है. एजेंसी के मुताबि‍क, बोर्ड परीक्षाएं 17 मार्च से शुरू होंगी और 30 मार्च 2021 तक जारी रहेंगी. वहीं, यूपी बोर्ड ने 10वीं और 12वीं कक्षा की परीक्षाओं के लिए ऑनलाइन एप्लिकेशन फॉर्म जमा करने की डेट बढ़ा दी है. यहां ऑनलाइन एप्लिकेशन फॉर्म की लास्‍ट डेट 05 जनवरी 2021 कर दी गई है. 

Advertisement

देखें: आजतक LIVE TV

उधर, जनवरी-फरवरी में CBSE बोर्ड की परीक्षाएं आयोजित नहीं की जाएंगी. हालांकि, अभी परीक्षा की तारीखों का ऐलान नहीं किया गया है. लेकिन केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ रमेश पोखरियाल 'निशंक' के एक बयान के बाद अनुमान है कि सीबीएसई बोर्ड की परीक्षाएं मार्च या इसके बाद अप्रैल या मई में आयोजित की जाएंगी. 

ये भी पढ़ें

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement