Advertisement

WB Board 10th Exam 2022: माध्‍यमिक परीक्षाएं शुरू, इन जिलों में बंद रहेगी इंटरनेट की सुविधा

West Bengal Madhyamik Exam 2022: पश्चिम बंगाल सरकार के अनुसार, बोर्ड परीक्षाओं में पेपर लीक होने से रोकने के लिए कुछ जिलों के कुछ क्षेत्रों में इंटरनेट प्रतिबंधित किया जाएगा. जानकारी के अनुसार, परीक्षा के दौरान मालदा, मुर्शिदाबाद और दिनाजपुर जैसे जिलों में इंटरनेट सेवा बंद रह सकती है.

Board Exam 2022: Board Exam 2022:
aajtak.in
  • नई दिल्‍ली,
  • 07 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 9:53 AM IST
  • 16 मार्च को खत्‍म होंगी बोर्ड परीक्षाएं
  • नकल रोकने के लिए पर्याप्त बंदोबस्त

West Bengal Madhyamik Exam 2022: पश्चिम बंगाल बोर्ड माध्यमिक कक्षा 10वीं की ऑफलाइन परीक्षाएं आज (सोमवार), 7 मार्च से शुरू हो गई हैं. पेपर लीक और नकल को रोकने के लिए बोर्ड ने कड़े कदम उठाने की घोषणा की है. इस साल कक्षा 10 की बोर्ड परीक्षाएं 07 मार्च से शुरू होकर 16 मार्च को खत्‍म होंगी.

एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए पश्चिम बंगाल माध्यमिक बोर्ड परीक्षा के अध्यक्ष कल्याणमॉय गांगुली ने कहा, "इस साल 11,26,863 छात्र बोर्ड परीक्षा देंगे. यह बोर्ड परीक्षा के लिए बैठने वाले छात्रों की अब तक की सबसे अधिक संख्या है. पिछले वर्ष की तुलना में इस साल लगभग 50 हजार अधिक छात्र परीक्षा दे रहे हैं. छात्रों को परीक्षा के दौरान कोविड प्रोटोकॉल बनाए रखना होगा. परीक्षा हॉल के अंदर मास्क पहनना और अन्‍य नियमों का अनिवार्य रूप से पालन करना होगा."

Advertisement

बंद किया जाएगा इंटरनेट
पश्चिम बंगाल सरकार के अनुसार, बोर्ड परीक्षाओं में पेपर लीक होने से रोकने के लिए कुछ जिलों के कुछ क्षेत्रों में इंटरनेट प्रतिबंधित किया जाएगा. जानकारी के अनुसार, परीक्षा के दौरान मालदा, मुर्शिदाबाद और दिनाजपुर जैसे जिलों में इंटरनेट सेवाओं को बंद किया जा सकता है. इंटरनेट उन्‍हीं जोन में बंद किए जाएंगे जहां परीक्षाएं चल रही हैं. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement