Advertisement

School Reopen: पश्चिम बंगाल में शुरू हुईं 'आउटडोर क्‍लासेज़', आज से खुले स्‍कूल-कॉलेज

School Reopen: कक्षा 5 से 7 तक के छात्र 'परय शिक्षणालय' (इलाके में निर्देश) नामक कार्यक्रम के तहत 'आउटडोर' क्लास में शामिल हो रहे हैं. परय शिक्षालय, एक समुदाय आधारित स्कूली शिक्षा का प्रयास है जिसे हाल ही में शुरू किया गया है. इसमें प्राथमिक छात्रों को खुले में कक्षाएं आयोजित की जा रही हैं.

Outdoor School: Outdoor School:
aajtak.in
  • नई दिल्‍ली,
  • 03 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 12:23 PM IST
  • 03 फरवरी से शुरू हुईं क्‍लासेज़
  • कक्षा के बाहर हो रही है पढ़ाई

School Reopen: पश्चिम बंगाल सरकार ने राज्‍य में आज से स्‍कूल-कॉलेज खोल दिए हैं. कोलकाता में स्‍कूलों में 03 फरवरी से ऑफलाइन क्‍लासेज़ शुरू हो गई हैं. स्कूल, कॉलेज और यूनिवर्सिटी 03 फरवरी से कक्षा 8 से 12 के लिए फिर से खोले गए हैं. छात्रों को कक्षा में वापस लाने के लिए हर तरह की तैयारी चल रही है.

पिछले कुछ दिनों में कोविड पॉजिटिव मामलों की संख्या कम होने के कारण, हाल ही में बंगाल सरकार ने ऑफलाइन कक्षाओं को फिर से शुरू करने का फैसला किया है. बुधवार को सभी टीचिंग और नॉन टीचिंग स्टाफ छात्रों के लिए स्‍कूल शुरू करने की तैयारियां पूरी की गईं.

Advertisement

सीनियर क्‍लासेज़ के लिए स्‍कूल शुरू हुए हैं जबकि जूनियर क्‍लासेज़ के लिए यह निर्णय लिया गया है कि कक्षा 5 से 7 तक के छात्र 'परय शिक्षणालय' (इलाके में निर्देश) नामक कार्यक्रम के तहत 'आउटडोर' क्लास में शामिल होंगे. इसके लिए कई तरह के बदलाव किए गए हैं. परय शिक्षालय, एक समुदाय आधारित स्कूली शिक्षा का प्रयास है जिसे हाल ही में शुरू किया गया है. इसमें प्राथमिक छात्रों के लिए खुले में कक्षाएं आयोजित की जा रही हैं. बंगाल में छात्रों के स्‍कूल छोड़ने की दर अधिक होने के चलते इस कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों के एक बड़े वर्ग को स्‍कूल वापस लाना है.

शिक्षकों को भी खुले में भी कोविड प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन करने को कहा गया है. कक्षा 5 से 7 तक के विद्यार्थियों को 'परय शिक्षणालय' के लिए सप्ताह में दो बार आना होगा. बंगाल के सबसे बड़े त्योहार सरस्वती पूजा से पहले, स्कूल फिर से खोले गए हैं.

Advertisement

(इनपुट: रितिक मोंडल, कोलकाता)

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement