Advertisement

Education Budget 2023: कैसे काम करती है डिजिटल लाइब्रेरी, घर बैठे उपलब्ध होंगी अनगिनत किताबें

Digital Library: वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट में बच्‍चों और किशोरों के लिए डिजिटल पुस्‍तकालय की भी घोषणा की गई है. आइये जानते हैं डिजिटल लाइब्रेरी क्‍या है और यह कैसे छात्रों को फायदा पहुंचाएगी.

Digital Library (Representational Image) Digital Library (Representational Image)
aajtak.in
  • नई दिल्‍ली,
  • 01 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 12:07 PM IST

Education Budget 2023: वित्‍तमंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट की घोषणा में शिक्षा के क्षेत्र के लिए भी कुछ ऐलान किए. बजट में बच्‍चों और किशोरों के लिए डिजिटल पुस्‍तकालय की भी घोषणा की. सभी स्‍कूलों को भी डिजिटल लाइब्रेरी से जोड़ा जाएगा जिससे किताबों तक बच्‍चों की पहुंच बढ़ सके. उन्‍होंने कहा कि नेशनल डिजिटल लाइब्रेरी को पंचायत और वार्ड लेवल तक खोला जाएगा. इसमें प्रादेशिक और अंग्रेजी भाषा में भी पुस्तकें मिलेंगी. इसमें सभी उम्र के छात्रों के हिसाब से किताबें उपलब्‍ध होंगी. आइये जानते हैं डिजिटल लाइब्रेरी कैसे छात्रों को लाभ देगी.

Advertisement

क्‍या होती है डिजिटल लाइब्रेरी?
एक डिजिटल लाइब्रेरी एक पुस्तकालय है जिसमें उपलब्‍ध किताबों के डिजिटल वर्जन मौजूद होते हैं. साथ ही साथ इसमें इलेक्ट्रॉनिक या डिजिटल फॉर्मेट में टेक्स्ट, फोटो, वीडियो या ऑडियो भी शामिल होते हैं. डिजिटल लाइब्रेरी को कहीं से भी एक्‍सेस किया जा सकेगा जिससे देश के हर कोने में स्थित छात्रों को इससे लाभ मिलेगा. डिजिटल लाइब्रेरी की संरचना में एक हाई स्पीड  लोकल नेटवर्क, रिलेशनल डेटाबेस, विभिन्न प्रकार के सर्वर और डॉक्‍यूमेंट मैनेजमेंट सिस्‍टम शामिल हैं.

कैसे देगी छात्रों को लाभ?
डिजिटल लाइब्रेरी को इंटरनेट इनेबल्‍ड किसी भी डिवाइस में एक्‍सेस किया जा सकेगा. यह डेटाबेस के मामले में किसी भी फिजिकल लाइब्रेरी से बड़ी होगी. इसका स्‍टोरेज स्‍पेस लगभग असीमित होगा जिससे दुनियाभर की पुस्‍तकों तक बच्‍चों की पहुंच बढ़ेगी. इसके अलावा डिजिटल लाइब्रेरी 24x7 एक्‍सेस की जा सकेगी. लाइब्रेरी को कहीं से भी और कभी भी एक्‍सेस किया जा सकेगा और इसका डेटा लगातार बढ़ता रहेगा. डिजिटल लाइब्रेरी का एक लाभ यह भी है कि एक ही किताब को एक साथ कई स्‍टूडेंट्स एक्‍सेस कर सकेंगे.

Advertisement

Budget 2023 LIVE Updates: Check Here

ग्रामीण छात्रों को मिलेगी मदद
वित्‍तमंत्री की घोषण में कहा गया है कि नेशनल डिजिटल लाइब्रेरी को पंचायत और वार्ड लेवल तक खोला जाएगा. ऐसे में ग्रामीण इलाके छात्रों को इसका सबसे अधिक लाभ मिलेगा. किताबों तक सीमित पहुंच वाले छात्रों को नेशनल लेवल पर किताबें उपलब्‍ध होंगी. डिजिटल लाइब्रेरी में कोर्स की किताबों के साथ-साथ बच्‍चों की उम्र के अनुसार और भी उपयोगी किताबें मिलेंगी.

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement