
Interview Questions: सरकारी नौकरी पाने की राह में इंटरव्यू एक बड़ा और मुश्किल पड़ाव है. इंटरव्यू में उम्मीदवारों से ऐसे सवाल पूछे जाते हैं जिनका जवाब सीधे-सीधे जानकारी के आधार पर नहीं दिए जा सकते. कई बार उम्मीदवारों की प्रेजेंस ऑफ माइंड की परीक्षा ली जाती है तो कभी फैक्ट्स की. प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में लगे उम्मीदवार कुछ ऐसे ही ट्रिकी सवाल और जवाब यहां देखें और अपनी तैयारी को बूस्ट करें.
सवाल: भारत के किस गांव में आज भी संस्कृत में होती है पूरी बातचीत?
जवाब: कर्नाटक राज्य के मट्टूर गांव में आज भी आम बातचीत पूरी तरह संस्कृत भाषा में होती है.
सवाल: आजाद भारत के पहले शिक्षामंत्री कौन थे?
जवाब: मौलाना अबुल कलाम आजाद देश के पहले शिक्षामंत्री थे.
सवाल: कौन सा पक्षी नर और मादा दोनों अपने बच्चे को दूध पिलाते हैं?
जवाब: नर और मादा कबूतर दोनों ही अपनी गर्दन में दूध जैसा पदार्थ बनाते हैं और बच्चे के जन्म के बाद दोनों ही उसे अपना दूध पिलाते हैं.
सवाल: भारत में ऐसा कौन सा रेलवे स्टेशन है जो 2 राज्यों के बीच बना है?
जवाब: सूरत-भुसावल लाइन पर नवापुर एक ऐसा स्टेशन है, जहां स्टेशन के बीच दो राज्यों की सीमाएं लगती हैं. इस स्टेशन का आधा भाग गुजरात में, तो शेष आधा महाराष्ट्र में है.
सवाल: ऐसा कौन सा जीव/जन्तु है जो पैदा होने के बाद 2 महीने तक सोता रहता है?
जवाब: भालू का बच्चा पैदा होने के बाद 2 महीने तक लगातार सोता रहता है.