Advertisement

Amrapali Gan: कौन हैं एडल्‍ट वेबसाइट OnlyFans की CEO बनीं आम्रपाली

Amrapali Gan: आम्रपाली का जन्म मुंबई, भारत में हुआ था. हालांकि, इसके बाद उन्‍होंने बेहद कम समय ही यहां गुजारा. उनकी प्रारंभिक, साथ ही उच्च शिक्षा, कैलिफोर्निया, अमेरिका से हुई है. वह वर्तमान में अमेरिका में ही रह रही हैं.

Amrapali Gan: Amrapali Gan:
aajtak.in
  • नई दिल्‍ली,
  • 23 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 10:19 AM IST

Amrapali Gan: एडल्‍ट वेबसाइट OnlyFans ने आम्रपाली 'ऐमी' गन को अपना नया CEO नियुक्त किया है. कंपनी के फाउंडर टिम स्टोकली ने एक अरब डॉलर से अधिक के वैल्‍यूएशन के साथ अपने अन्य प्रयासों को आगे बढ़ाने के लिए पद छोड़ दिया है. उनकी जगह आम्रपाली ने ली जो कि भारतीय हैं. टिम के इस्‍तीफे की घोषणा के बाद से इंटरनेट इन सवालों से घिर गया है कि वास्तव में ऐमी गन कौन हैं, उनकी पृष्ठभूमि क्या है, और उनकी भारत कनेक्शन क्‍या है.

Advertisement

अपनी नई भूमिका के साथ ऐमी उन भारतीयों की एक लंबी लिस्‍ट में शामिल होंगी, जिन्होंने अपनी कंपनी के मैनेजमेंट में टॉप पोजीशन हासिल की है. इस लिस्‍ट में कुछ बड़े नाम सुंदर पिचाई, सत्य नडेला, इंद्रा नूयी, अरविंद कृष्ण और पराग अग्रवाल हैं.

कौन हैं आम्रपाली गन?
आम्रपाली का जन्म मुंबई, भारत में हुआ था. हालांकि, इसके बाद उन्‍होंने बेहद कम समय ही यहां गुजारा. उनकी प्रारंभिक, साथ ही उच्च शिक्षा, कैलिफोर्निया, अमेरिका से हुई है. वह वर्तमान में अमेरिका में ही रह रही हैं. उन्होंने FIDM से मर्चेंडाइज मार्केटिंग में आर्ट्स की एसोसिएट डिग्री हासिल की, जिसके बाद उन्होंने कैलिफोर्निया स्टेट यूनिवर्सिटी से PR में आर्ट्स ग्रेजुएट की पढ़ाई की. उन्होंने हार्वर्ड बिजनेस स्कूल ऑनलाइन से मैनेजमेंट का प्रमाण पत्र भी प्राप्त किया है.

ऐमी अभी 36 साल की हैं और सिंगल हैं. उनके लिंक्डइन प्रोफाइल के अनुसार, ओनलीफैन्स के सीईओ के रूप में उनकी भूमिका के अलावा, गन ने पिछले चार वर्षों से Arcade Agency के साथ एक कंसलटेंट के रूप में भी काम किया है. वह Red Bull Media House समेत कई अन्‍य कंपनियों के साथ भी काम कर चुकी हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement