Advertisement

CM पिता की विरासत, शिक्षा से राजनीति तक में अव्वल... प्रवेश वर्मा की कहानी जिन्होंने केजरीवाल को हराया

बीजेपी उम्मीदवार प्रवेश साहिब सिंह ने नई दिल्ली विधानसभा सीट पर पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को तीन हजार से अधिक वोटों के अंतर से हरा दिया है. प्रवेश साहिब सिंह दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री साहिब सिंह वर्मा के बेटे हैं. यह जीत बीजेपी के लिए महत्वपूर्ण मानी जा रही है, खासकर इसलिए क्योंकि नई दिल्ली सीट मुख्यमंत्री की सीट के रूप में जानी जाती है.

प्रवेश साहिब सिंह (Image: India Today) प्रवेश साहिब सिंह (Image: India Today)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 08 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 2:31 PM IST

नई दिल्ली विधानसभा सीट पर पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को हराकर बीजेपी प्रत्याशी प्रवेश साहिब सिंह वर्मा ने उलटफेर कर दिया है. कुल 3181 वोटों के बड़े अंतर से प्रवेश साहिब सिंह ने अरविंद केजरीवाल को हराकर नई दिल्ली विधानसभा सीट पर जीत दर्ज की. आइए जानते हैं दिल्ली के नए मुख्यमंत्री के दावेदार कहे जा रहे प्रवेश साहिब सिंह शिक्षा से लेकर राजनीतिक सफर के बारे में.

Advertisement

दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री के बेटे हैं प्रवेश साहिब सिंह
प्रवेश साहिब सिंह का जन्म 7 नवंबर 1977 को दिल्ली में हुआ था. वे भारतीय जनता पार्टी (BJP) के वरिष्ठ नेता और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय साहिब सिंह वर्मा के बेटे हैं. उनकी मां का नाम रामप्यारी वर्मा है. प्रवेश वर्मा की शादी स्वाति सिंह से हुई है, और वे एक बेटे और दो बेटियों के पिता हैं.

प्रवेश वर्मा के पास हैं इतनी डिग्रियां
प्रवेश वर्मा ने एक इंटरव्यू में बताया है कि जब उनके पिता MCD में निगम पार्षद थे उस टाइम हम पांचों भाई-बहन MCD के स्कूल में ही पढ़ते थे.  प्राइमरी के बाद उनकी स्कूलिंग आर.के. पुरम में स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल से हुई है. इसके बाद उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी (DU) के किरोड़ीमल कॉलेज से बैचलर डिग्री हासिल की. हायर एजुकेशन के लिए उन्होंने स्कूल ऑफ मैनेजमेंट, कुतुब इंस्टीट्यूशनल एरिया, नई दिल्ली 1999 से इंटरनेशनल बिजनेस सब्जेक्ट में MBA किया.

Advertisement

प्रवेश वर्मा का राजनीतिक सफर
प्रवेश वर्मा ने अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत 2013 में की, जब उन्होंने महरौली विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ा और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता योगानंद शास्त्री को हराया था. इसके बाद उन्होंने, 2014 के लोकसभा चुनाव में पश्चिमी दिल्ली सीट से चुनाव लड़ा और जीत हासिल की. 2019 के लोकसभा चुनाव में उन्होंने कांग्रेस के महाबल मिश्रा को 5,78,486 वोटों के अंतर से हराकर एक नया रिकॉर्ड स्थापित किया था. 

2025 के दिल्ली विधानसभा चुनाव में, बीजेपी ने उन्हें नई दिल्ली सीट से उम्मीदवार बनाया था, जहां उनका मुकाबला आम आदमी पार्टी के अरविंद केजरीवाल और कांग्रेस के संदीप दीक्षित से था. नई दिल्ली सीट को मुख्यमंत्री की सीट माना जाता है, क्योंकि यहां से जीतने वाले अक्सर मुख्यमंत्री पद तक पहुंचते हैं. उन्होंने तीन हजार से अधिक वोटों के अतंर से दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को हराया है.

प्रवेश वर्मा की संपत्ति
दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 का पर्चा दाखिल करते हुए प्रवेश वर्मा ने अपनी संपत्ति की जानकारी थी. फाइल किए गए नॉमिनेशन के अनुसार, उनके पास कुल 95 करोड़ रुपये की संपत्ति है. उनकी चल संपत्ति 77 करोड़ 89 लाख रुपये है, जबकि उनकी पत्नी की चल संपत्ति 17 करोड़ 53 लाक रुपये है. अगर अचल संपत्ति की बात करें तो प्रवेश वर्मा के पास 11 करोड़ 25 लाख रुपये और उनकी पत्नी के पास 6 करोड़ 91 लाख रुपये अचल संपत्ति है. हालांकि उन्होंने यह भी बताया कि उनके ऊपर 62 करोड़ 60 लाख रुपये का कर्ज है, जिसमें भाई सिद्धार्थ साहिब सिंह से लिए गए 22 करोड़ 59 लाख रुपये पर्सनल लोन भी शामिल है. वहीं उनकी पत्नी पर 11 करोड़ 45 लाख रुपये का लोन व बकाया है.

Advertisement

तीखे बयानों के लिए जाने जाते हैं प्रवेश वर्मा
प्रवेश वर्मा अपने तीखे बयानों के लिए जाने जाते हैं. 2019 में नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के विरोध के दौरान, उन्होंने आंदोलनकारियों के खिलाफ कठोर टिप्पणियां की थीं. 2022 में, उन्होंने एक विशेष समुदाय के व्यापार का बहिष्कार करने की अपील की, जिससे विवाद उत्पन्न हुआ. 2023 में, छठ पूजा से पहले, एक सरकारी अधिकारी के साथ उनके विवाद का वीडियो वायरल हुआ था.

प्रवेश वर्मा का राजनीतिक जीवन जितना सक्रिय है, उतना ही वे अपने परिवार के प्रति समर्पित हैं. वे अपने पिता साहिब सिंह वर्मा के आदर्शों का पालन करते हुए राजनीति में सक्रिय हैं और दिल्ली की जनता के बीच अपनी पहचान बनाए हुए हैं. प्रवेश वर्मा का राजनीतिक सफर उन्हें दिल्ली की राजनीति में एक महत्वपूर्ण स्थान दिलाते हैं. उनके नेतृत्व और निर्णय क्षमता ने उन्हें बीजेपी के प्रमुख नेताओं में शामिल किया है, और आगामी चुनावों में उनकी भूमिका पर सभी की नजरें टिकी हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement