Advertisement

DU स्टूडेंट इलेक्शन में छाए एक्टर पंकज त्रिपाठी के पोस्टर! जानिए क्या है पूरा मामला

वायरल पोस्टर पर फेसम हिंदी वेब सीरीज 'मिर्जापुर' में पंकज त्रिपाठी के किरादर कालीन भैया की तस्वीर छपी है. पोस्टर पर लिखा है, 'BALLOT No.-2 दबाएंगे PANKAJJ जादौन को लायेंगे'. ये पैम्फ्लेट्स चर्चा का विषय बना हुआ है. लोग इस कैंडिडेट को खोज रहे हैं, उसके बारे में पूछ रहे हैं, बात कर रहे हैं.

DUSU चुनाव में कैंडिडेट के पोस्टर पर एक्टर पंकज त्रिपाठी तस्वीर DUSU चुनाव में कैंडिडेट के पोस्टर पर एक्टर पंकज त्रिपाठी तस्वीर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 27 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 12:19 PM IST

DUSU Election 2024: डूसू चुनाव 2024-25 की वोटिंग जारी है. दिल्ली हाईकोर्ट की सख्ती के बीच मॉर्निंग शिफ्ट की वोटिंग सुबह 8:30 बजे से चल रही है, जो दोपहर 1 बजे तक चलेगी. इसके बाद इवनिंग शिफ्ट की वोटिंग दोपहर 3 बजे से शुरू होगी और शाम 7:30 बजे तक चलेगी. स्टूडेंट्स मतदान बूथ पर जाकर अपना वोट डाल रहे हैं. पुलिस चेकिंग के बाद स्टूडेंट्स को कॉलेज कैंपस में एंट्री दी जा रही है. इस बीच एक कैंडिडेट के पोस्टर की काफी चर्चा हो रही है, जिसमें फिल्म एक्टर पंकज त्रिपाठी की तस्वीर छपी है. आइये जानते हैं कौन है ये कैंडिडेट.

Advertisement

दिल्ली होईकोर्ट ने दिल्ली यूनिवर्सिटी स्टूडेंट यूनियन (DUSU) इलेक्शन 2024-24 में मतदान की इजाजत तो दे दी है, लेकिन मतगणना और परिणाम घोषित करने पर रोक लगा दी है. कोर्ट ने बड़ा दखल देते हुए कहा कि जब तक सार्वजनिक संपत्तियों पर उम्मीदवारों के लगाए पोस्टर, होर्डिंग्स और बैनर नहीं हटा लिए जाते तब तक वोटों गिनती और रिजल्ट जारी नहीं होंगे. जहां एक तरफ दिल्ली यूनिवर्सिटी ने पोस्टर और बैनर हटाने को लेकर जरूरी कदम उठा रहा है, वहीं एक कैंडिडेट का पंकज त्रिपाठी (फिल्म एक्टर) वाला पोस्टर काफी वायरल हो रहा है.

वायरल पोस्टर पर फेसम हिंदी वेब सीरीज 'मिर्जापुर' में पंकज त्रिपाठी के किरादर कालीन भैया की तस्वीर छपी है. पोस्टर पर लिखा है, 'BALLOT No.-2 दबाएंगे PANKAJJ जादौन को लायेंगे'. ये पैम्फ्लेट्स चर्चा का विषय बना हुआ है. लोग इस कैंडिडेट को खोज रहे हैं, उसके बारे में पूछ रहे हैं, बात कर रहे हैं.

Advertisement

यह भी पढ़ें: DUSU Election 2024 Today LIVE: डूसू चुनाव में प्रोफेसर से हाथापाई, NSUI उम्मीदवार पर लगा आरोप

इस कैंडिडेट को 'द लल्लनटॉप' ने भी खोज निकाला और पूरे मामले पर बात की. दरअसल, पंकज जादौन डूसू चुनाव 2024-25 में संयुक्त सचिव के पद पर चुनाव लड़ रहे हैं. पंकज जादौन से इसके बारे बात की तो उन्होंने बताया कि वह सयुंक्त सचिव पद के लिए खड़े हैं, लेकिन इन पोस्टर्स को उन्होंने नहीं छपवाया है. 

पंकज जादौन ने बताया कि हम गाइडलाइंस को फॉलो कर रहे हैं. पंकज त्रिपाठी के पोस्टर किसी दूसरे शख्स ने उसके लिए छपवाया है. उन्होंने कहा, 'यह मैंने नहीं छपवाया, लेकिन इससे मुझे काफी फायदा हो रहा है, लोग मेरे बारे में बात कर रहे हैं. मैंने इस पोस्टर को लेकर एक एप्लीकेशन भी दी है कि इनसे मेरा कोई लेना देना नहीं है.' पंकज का कहना है कि दिल्ली हाईकोर्ट की सख्ती के बाद इन पोस्टर्स को हटाया जा रहा है, पूरी टीम इस पर काम कर रही है. 

चुनावी मुद्दों पर पंकज जादौन ने कहा कि पानी को लेकर सही व्यवस्था, पूरे कैंपस में सीसीटीवी नहीं हैं, महिलाओं की सुरक्षा बहुत बड़ा मुद्दा है. इसके अलावा गर्ल्स कॉमन रूम और रिसर्च सोसाइट बनाने की भी कोशिश रहेगी. रिसर्च सोसाइट में वे छात्र एक साथ जुड़ सकेंगे जो रिसर्च पेपर लिख रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement