Advertisement

राजस्थान के स्कूलों में इस तारीख से शुरू होंगी सर्द‍ियों की छुट्ट‍ियां, देखें डिटेल

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (आरबीएसई) ने स्कूलों में शीतकालीन अवकाश की तारीखों की घोषणा कर दी गई है. ये छुट्ट‍ियां 25 दिसंबर से शुरू हो रही हैं. बोर्ड ने कक्षा 10 और 12 बोर्ड की परीक्षाओं की डेटशीट भी जारी कर दी है.

प्रतीकात्मक फोटो (pexels) प्रतीकात्मक फोटो (pexels)
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 12 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 1:37 PM IST

दिल्ली के बाद अब राजस्थान ने भी सर्दियों की छुट्ट‍ियों का ऐलान कर दिया है. बोर्ड के अनुसार शीतकालीन अवकाश 25 दिसंबर, 2023 से शुरू होने वाला है. इस बीच, बोर्ड ने आरबीएसई कक्षा 10 और कक्षा 12 बोर्ड परीक्षा की तारीखें भी जारी कर दी हैं. आधिकारिक समय सारिणी के अनुसार, राजस्थान बोर्ड 10वीं और 12वीं परीक्षा 2024 15 फरवरी से 10 अप्रैल, 2023 तक होने वाली है. विस्तृत कार्यक्रम अभी तक बोर्ड द्वारा जारी नहीं किया गया है. 

Advertisement

इसके अलावा, शिक्षा निदेशालय (डीओई) भी इसमें शामिल है। दिल्ली ने स्कूलों के लिए शीतकालीन अवकाश कार्यक्रम की भी घोषणा कर दी है। दिल्ली में शीतकालीन अवकाश अब पंद्रह दिन से घटाकर छह दिन कर दिया गया है. बता दें कि आरबीएसई ने एक्स पर राजस्थान स्कूल विंटर वैकेशन 2023 की घोषणा की है. बोर्ड ने फिलहाल स्कूल खोलने की तारीख का ऐलान नहीं किया है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सभी स्कूल जनवरी के पहले सप्ताह में वापस खोले जा सकते हैं. 

Rajasthan Board Exam 2023: इसके साथ ही बोर्ड की ओर से 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं की तारीखें भी जारी कर दी हैं. इसके अनुसार राजस्थान के सरकारी और निजी स्कूलों में शैक्षणिक सत्र 2023-24 के लिए अर्धवार्षिक परीक्षाएं 23 दिसंबर से शुरू होंगी. यह परीक्षा सुबह 9 बजे से दोपहर 12:15 बजे तक और दोपहर 12:45 बजे से शाम 4 बजे तक आयोजित की जाएंगी. 

Advertisement

इससे पहले दिल्ली के स्कूलों में इस बार सर्दी की छुट्टियों को 15 दिन से घटाकर महज छह दिन का कर दिया गया है. इसके पीछे यह वजह बताई गई है कि नवंबर में प्रदूषण बढ़ने के कारण स्मॉग से बच्चों को बचाने के लिए आपातकालीन छुट्ट‍ियां की गई थीं. इन्हें अब एडजस्ट क‍िया गया है. दिल्ली सरकार ने इसे लेकर अपना तर्क स्पष्ट किया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement