Advertisement

स्कूल फीस के लिए बच्चों को सजा देने वाली लेडी टीचर सस्पेंड, नोटबुक में 30 बार लिखवाई थी ये बात

ठाणे नगर निगम (टीएमसी) ने स्कूल फीस के लिए सजा देने वाली लेडी टीचर को सस्पेंड कर दिया है. टीचर ने 6वीं क्लास के बच्चों को अपनी नोटबुक में 30 बार 'कल मैं अपनी फीस लेना नहीं भूलूंगा' लिखवाया था.

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
aajtak.in
  • ठाने,
  • 07 मई 2023,
  • अपडेटेड 1:13 PM IST

महाराष्ट्र के ठाणे शहर में कुछ छात्रों को स्कूल की फीस नहीं भरने पर कथित तौर पर दंडित करने के बाद एक टीचर को सस्पेंड कर दिया गया है. यहां के एक प्राइवेट स्कूल में 6वीं क्लास के टीचर ने 19 अप्रैल को छात्रों को अपनी कॉपी में 30 बार यह लिखने के लिए कहा कि, 'कल मैं अपनी फीस लाना नहीं भूलूंगा.'  शिक्षक द्वारा छात्रों को लिखने के लिए कहे जाने वाले नोट की एक क्लिप सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हो गई, जिसके बाद अभिभावकों ने विरोध शुरू कर दिया.

Advertisement

न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, ठाणे नगर निगम (टीएमसी) ने इसे गंभीरता से लिया और निकाय आयुक्त अभिजीत भांगड़ ने शिक्षा अधिकारी को स्कूल का दौरा करने और मामले की जांच करने का आदेश दिया. टीएमसी ने शनिवार को एक विज्ञप्ति में कहा कि शिक्षा अधिकारी ने जांच की जिसके बाद स्कूल प्रबंधन ने शिक्षक को निलंबित कर दिया. शिक्षा विभाग ने स्कूल को शिक्षक के खिलाफ उचित कार्रवाई करने का निर्देश दिया है.

दूसरी ओर स्कूल को भी चेतावनी दी गई है कि भविष्य में ऐसा कुछ न हो. विज्ञप्ति में कहा गया है कि स्कूल मामले की जांच की जा रही है और शिक्षा विभाग इस पर नजर रख रहा है. निकाय आयुक्त अभिजीत भांगड़ ने कहा कि इस तरह से छात्रों पर दबाव बनाना गलत है.

विज्ञप्ति में कहा गया है कि शिक्षा का अधिकार अधिनियम (Right to Education Act) के तहत ऐसी स्थिति पैदा करना प्रतिबंधित है, जहां स्कूल के छात्रों को भावनात्मक और शारीरिक उत्पीड़न का सामना करना पड़ता है. उन्होंने कहा कि ऐसी स्थिति का बच्चों के दिमाग पर बुरा प्रभाव पड़ता है और स्कूलों को इसके बारे में जागरूक होने की जरूरत है.

Advertisement

बता दें कि इससे पहले आंध्र प्रदेश में एक टीचर द्वारा छात्रों को पनिश करने का वीडियो सामने आया था. आंध्र प्रदेश के सीथम्माधारा में एक प्राथमिक स्कूल के छात्रों को कथित तौर पर खराब व्यवहार के लिए स्कूल कैंपस के बाहर सड़क पर नंगे पांव खड़ा कर दिया था. दोपहर में बाहर सड़क पर खड़े छोटे स्कूली बच्चों को देखने वालों ने इस घटना की वीडियो शूट की और सोशल मीडिया पर शेयर कर शिक्षक के खिलाफ उचित कार्रवाई की मांग की थी.
 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement