Advertisement

भविष्य में आर्मी चीफ बन सकेंगी देश की बेटियां, सेना प्रमुख नरवणे ने जताया विश्वास

सेना प्रमुख नरवणे ने विश्‍वास जताया कि महिलाएं आगे चलकर सेना प्रमुख बन सकती हैं और देश की बेटियां सेना की कमान भी संभाल सकती हैं.

(File Photo) (File Photo)
पंकज खेळकर
  • पुणे,
  • 29 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 3:55 PM IST
  • जनरल नरवणे देश के मौजूदा सेना प्रमुख हैं
  • उन्‍होंने कहा कि ट्रेनिंग बगैर भेदभाव के होती है

भारतीय सेना प्रमुख जनरल मनोज मुकुंद नरवणे ने विश्वास जताया है कि भविष्य में महिला अधिकारी सेना प्रमुख होंगी. उन्‍होंने पुणे के पास खड़कवासला के राष्ट्रीय रक्षा अकादमी के 141वें दीक्षांत समारोह के बाद पत्रकारों से बात करते हुए ऐसा कहा. नरवणे ने कहा कि महिलाएं पहले से ही चेन्नई में ऑफिसर ट्रेनिंग अकादमी (OTA) में ट्रेनिंग ले रही हैं. उन्‍होंने विश्‍वास जताया कि महिलाएं आगे चलकर सेना प्रमुख बन सकती हैं और देश की बेटियां सेना की कमान भी संभाल सकती हैं.

Advertisement

उन्‍होंने कहा कि महिलाओं की ट्रेनिंग के लिए भले ही भविष्‍य में विशेष सेवा सुविधाएं सृजित करनी होंगी, लेकिन ट्रेनिंग में कोई बदलाव नहीं होगा न ही कोई भेदभाव किया जाएगा. NDA ने महिलाओं को ऑफिसर्स ट्रेनिंग देने के तर्क पर उसी नीति नियमों से ही महिलाओं को ट्रेनिंग दी जाएगी.

जनरल नरवणे ने बताया के इन अत्याधुनिक युग में साइबर सुरक्षा एक महत्वपूर्ण विषय है. उन्‍होंने बताया कि सेना में विभिन्न स्तरों पर प्रशिक्षण दिया जा रहा है. महिलाओं को भी सेना के सभी स्‍तरों पर काम करने की ट्रेनिंग दी जा रही है और बगैर किसी लैंगिक भेदभाव के बेटियां सेना में अपनी सेवाएं दे रही हैं. सेना प्रमुख ने यह पूर्ण विश्‍वास जताया है कि भविष्‍य में कोई महिला अधिकारी सेना की कमान संभाल सकती हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement