Advertisement

यूपी सरकार की नई मुहिम, स्‍टूडेंट्स को बनाया जाएगा 'पुलिस कैडेट', ये है पूरा प्‍लान

यूपी सरकार का प्रयास है कि ड्रग्स एब्यूज, सेक्‍शुअल वॉयलेंस तथा अन्य गंभीर अपराध एवं बुराइयों के बारे में युवाओं में जागरूकता लाई जा सके. इसके लिए पुलिस और शिक्षा विभाग वाराणसी के स्कूलों में ट्रेनिंग का कार्यक्रम चला रहा है.

SPC Programme SPC Programme
रोशन जायसवाल
  • वाराणसी,
  • 22 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 2:05 PM IST

Student Police Cadet Programme: योगी सरकार अब छात्र-छात्राओं को SPC यानी स्‍टूडेंट पुलिस कैडेट बना रही है. इसके तहत वाराणसी में इस सत्र में 930 छात्र- छात्राएं स्टूडेंट पुलिस कैडेट बनकर तैयार होंगे. ये SPC आईपीसी, सीआरपीसी की तकनीकी बारीकियों से रूबरू होंगे. इसको लेकर बच्‍चों को थानों समेत सभी सरकारी कार्यालयों में ले जाकर वहां की कार्यप्रणाली से परिचित कराने का सिलसिला भी शुरू हो चुका है. मकसद है कि समाज में फैली बुराइयों से लड़ने के लिए बच्‍चों को तैयार किया जा सके.

Advertisement

सरकार का प्रयास है कि ड्रग्स, एब्यूज, सेक्‍शुअल वॉयलेंस तथा अन्य गंभीर अपराध एवं बुराइयों के बारे में युवाओं में जागरूकता लाई जा सके. साथ ही इनके माध्यम से आने वाली पीढ़ी एक सशक्त समाज का निर्माण कर सके. इसके लिए पुलिस और शिक्षा विभाग वाराणसी के स्कूलों में ट्रेनिंग का कार्यक्रम चला रहा है. उत्तर प्रदेश की योगी सरकार छात्र छात्राओं को सामाजिक सरोकारों से जोड़ने तथा सामाजिक पहलुओं और कुरीतियों को समझाने के लिए एक बड़ा कार्यक्रम चला रही है.

वाराणसी में SPC की नोडल अधिकारी और एडिशनल सीपी महिला सुरक्षा 'ममता रानी' ने बताया कि किशोरावस्था में छात्र-छात्राओं को सुरक्षा और शांति के प्रति जागरूक कर उनमे आत्म बल पैदा करने के उद्देश्य से यह प्रोग्राम चलाया जा रहा है. वाराणसी जिलाधिकारी की अध्यक्षता में गठित 4 सदस्य समिति के द्वारा प्रत्येक माह इसकी समीक्षा की जाती है.

Advertisement

इस प्रोग्राम में विद्यार्थियों को इंटरनल और एक्‍सटर्नल दोनो ट्र‍ेनिंग दी जाती हैं. थानों समेत लगभग सभी सरकारी कार्यालयों में ले जाकर वहां की कार्य प्रणाली से बच्चों को रूबरू कराया जा रहा है. साथ ही आत्मरक्षा के गुर सिखाये जा रहे हैं.

जिला विद्यालय निरीक्षक गिरीश कुमार सिंह ने बताया कि इस योजना में सरकार की ओर से 50 हज़ार की राशि प्रत्येक विद्यालय को मिलती है. विद्यार्थियों को व्यावहारिक ज्ञान के साथ ही विशेषज्ञों द्वारा स्कूलों में भी विभिन्न सामजिक विषयों का पाठ पढ़ाया जा रहा है. पहले चरण में शहर और ग्रामीण क्षेत्रों के 31 विद्यालयों के 930 छात्र-छात्राएं स्टूडेंट पुलिस कैडेट बनकर तैयार होंगे. 

ये योजना 2019 से शुरू हुई थी, जो कोरोना महामारी के कारण रुक गई थी. अब यह फिर से शुरू हो गई है. स्टूडेंट पुलिस कैडेट के लिए कक्षा 8 और 9 के ही छात्र-छात्राओं का चयन किया गया है. प्रत्येक विद्यालय से 30-30 बच्‍चों को इस प्रोग्राम में शामिल किया गया है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement