इंजीनियरिंग इंसीट्यूट्स के हब कहे जाने वाले FIITJEE के सेंटर्स शहर दर शहर लगातार बंद होते जा रहे हैं. नोएडा और गाजियाबाद में सेंटर्स के बंद होने के बाद से पेरेंट्स और बच्चों के बीच असमंजस का माहौल है. पेरेंट्स को इस बात का दुख है कि उनके बच्चे का भविष्य फिलहाल अंधकार में दिखाई दे रहा है.