परीक्षा प्रणाली में सुधार की दिशा में केंद्र सरकार कई कदम उठा रही है. सीबीएसई बोर्ड परीक्षाओं में दो बार मौका देने की बात कही गई है. मेडिकल, इंजीनियरिंग और अन्य प्रवेश परीक्षाओं के लिए एक ही एंट्रेंस एग्जाम की योजना है. साइबर सुरक्षा और चीटिंग रोकने के लिए नए कानून लाए गए हैं. राज्य सरकारों के सहयोग से जीरो एरर परीक्षा पैटर्न की कोशिश की जा रही है.