Monsoon में Dengue Mosquitoes ज्यादा पनपते हैं. इस दौरान इस बीमारी का खतरा ज्यादा बना रहता है. देश में Coronavirus Pandemic चल रही है, ऐसे में अगर किसी को Dengue हो जाता है तो ये उनकी मुश्किलें बढ़ सकती है. ऐसे में जानते हैं इस दौरान Dengue Mosquitoes से कैसे बचा जा सकता है. बता दें, Dengue Fever आमतौर पर Dengue Virus के कारण होता है, जो Aedes Mosquitoes के काटने से फैलता है. हालांकि, Dengue और COVID-19 के शुरुआती symptoms common हैं. इसलिए आपकी healthy life के लिए यह महत्वपूर्ण है कि आप ये video देखकर दोनों के symptoms को समझें.