Advertisement

पर्सनैलिटी डेवलपमेंट

Personality Test: Boots, Heels, Loafers... जूते खोलेंगे आपके राज, जानें अपनी पर्सनेलिटी

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 19 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 4:28 PM IST
  • 1/10

इंसान के काम के साथ-साथ उसके रहन-सहन, पहनावे और उठने-बैठने से लेकर एक-एक काम से उसके व्यवहार का पता चलता है. लेकिन आज हम आपको शख्स के जूतों से उसकी पर्सनेलिटी के बारे में बताएंगे. आपने भी गौर किया होगा कि अगर आप किसी शख्स से पहली बार मिलते हैं तो चेहरे के बाद जिस पर सबसे ज्यादा ध्यान जाता है वो उसके पैर होते हैं यानि पैरों में जो जूते पहने हैं. अमेरिका की मैग्जीन Reader's Digest में एक्स्पर्ट्स के मुताबिक, आइये जानते हैं, जूते के अलग-अलग प्रकार पहनने वाले लोग कैसे एक-दूसरे से अलग होते हैं.

  • 2/10

Flats: फ्लैट पहनने वाले लोग आमतौर पर वो लोग होते हैं, जो पर्दे के पीछे रहकर काम करते हैं, जो काम को परफेक्ट तरीके से पूरा करने के लिए जान लगा देते हैं. खास बात ये है कि ये लोग स्वभाव में भी बेहद नर्म होते हैं. फ्लैट पहनने वाले केंद्रित, बहुत विनम्र और उदार होते हैं. परदे के पीछे ये इंजन के रूप में काम करते हैं.

  • 3/10

Flip Flops: दो पट्टियों के चप्पल पहनने वाले लोग धारा में बहने वाले लोग होते हैं और देखते हैं कि जिंदगी उन्हें कहां ले जा रही है. ये सामाजिक दबाव में रहने वाले लोग नहीं होते. ऐसे लोग वो करते हैं, जो उनको खुशी देता है. Flip Flops लोग हर चीज के लिए तैयार रहने वाले लोग होते हैं. ये एकदम फैसला लेने में सक्षम होते हैं और हमेशा तैयार रहने वाले होते हैं.

Advertisement
  • 4/10

High Heel Boot: जो शख्स High Heel Boot पहनना पसंद करता है वह हमेशा स्थिति को नियंत्रित करने वाला होता है. वे अपने पैरों पर खड़े होते हैं और स्पष्ट, तर्कसंगत निर्णय लेने में सक्षम होते हैं. ऐसी महिलाएं असाधारण रूप से आत्मविश्वासी होती हैं इसलिए उसके आसपास के लोग भी उनके साथ सुरक्षित महसूस करते हैं.

  • 5/10

Loafers: ऐसे जूते पहनने वाले लोग बहुत ज़िम्मेदार होते हैं. चाहे बात रिलेशनशिप की हो, नौकरी की हो या कोई और. ये बेहद जिम्मेदार होते हैं. ये एक अच्छे दोस्त और अच्छे एम्प्लॉई हो सकते हैं.

  • 6/10

Pumps: ऐसी लड़कियों को लेडी बॉस कहा जा सकता है और ये बात ये खुद भी जानती हैं. ये प्रतिस्पर्धी और दृढ़ होती हैं. ऐसी महिलाएं उन लोगों को डरा सकती हैं जो इनकी टक्कर नहीं कर पातीं. ये केयरिंग, कुशल और शक्तिशाली स्वभाव की होती हैं और आमतौर पर एक नेतृत्व की भूमिका में होती हैं.

Advertisement
  • 7/10

Running Shoes: ये लोग बेहद कॉन्फिडेंट होते हैं और इनका फोकस लक्ष्य को हासिल करना होता है. ये बेहद ऑरग्रनाइज्ड होते हैं. ऐसे लोग मल्टीलास्किंग होते हैं और हर चीज का ख्याल रखने वाले होते हैं. 

  • 8/10

Sneakers: क्या आपको कभी ऐसे लोग मिले हैं जो उम्र में आपसे बड़े होते हैं लेकिन फिर भी आपसे ज्यादा जवान लगते हैं.  स्नीकरर्स पहनने वाले लोग ऐसे ही होते हैं. कई बार ये उम्रदराज लगते हैं और कई बार ये किसी पार्टी की जान हो सकते हैं. इन लोगों के लिए उम्र महज एक नंबर होती है. ऐसे लोग यंग या बूढ़े नहीं होते बल्कि चुस्ती-फुर्ती ही इनकी पहचान होती है.

  • 9/10

Stilettos Heel: ऐसी महिलाएं भैतिकवादी लग सकती हैं लेकिन असल में ये अविश्वसनीय रूप से मेहनती होती हैं. उनके पास दृढ़ संकल्प और असाधारण कार्य नीति है. ये वास्तव में सुंदरता से प्यार करती है और उसे महत्व देती है, इसलिए वह खुद को सुंदरता से घेरे रखती हैं यानि चाहे कोई चीज हो या इंसान वो हर मामले में सुंदरता को महत्तव देती हैं. हालांकि इसका मतलब हमेशा महंगे से नहीं होता, बस चीज आखों को भाने वाली होनी चाहिए.

Advertisement
  • 10/10

Wedges: ये लोग उनमें से हैं जो हमेशा अपने आप को संभालना जानते हैं. ये लोग सुंदर हैं, आश्वस्त हैं और हमेशा एक मजबूत उपस्थिति रखते हैं. ऐसे लोग आकर्षक हो सकते हैं, जो लोगों को अपनी तरफ खींचते हैं. ये मजबूत स्वभाव के लोग होते हैं, जो आउटगोइंग भी होते हैं.

(Photos-Pexels/freepik)

Advertisement
Advertisement