यूपीएससी परीक्षा साल 2017 में ऑल इंडिया 52वीं रैंक पाने वाले आईएएस मनुज जिंदल ने पहली ही बार में प्री और मेन्स परीक्षा निकाल दी थी. मगर, पहली बार में वो इंटरव्यू में अच्छी रैंक नहीं पा सके. इसके लिए उन्होंने सबसे ज्यादा अपनी पर्सनैलिटी पर काम किया. कभी डिप्रेशन का शिकार रहे मनुज जिंदल ने अपने आप को एक कॉन्फीडेंट पर्सनैलिटी में ढाला. आइए उन्हीं से जानते हैं कि यूपीएससी पर्सनैलिटी टेस्ट में उन्होंने कैसे तैयारी की. उन गलतियों के बारे में भी जानते हैं जो अक्सर एस्पिरेंट्स करते हैं.
1. खुद को किसी से कम न समझें:
ज्यादातर अभ्यर्थी इंटरव्यू के दौरान अंडर कॉन्फीडेंट होते हैं. उनके भीतर आत्मविश्वास की कमी को बोर्ड बहुत आसानी से भांप सकता है. यह बॉडी लैंग्वेज से ही पता चल जाता है कि सामने वाला कैसा महसूस कर रहा है. क्योंकि जिनमें आत्मविश्वास की कमी होती है, वो कई बार जवाब देते वक्त ही कनफ्यूज नजर आता है. आईएएस मनुज जिंदल कहते हैं कि मेरी सलाह यही है कि आप इंटरव्यू में पूरे आत्मविश्वास के साथ जाएं. इससे आप जवाब देने में भी सहज रहेंगे.
2.अपने डीएएफ में लिखी बातें याद रखें:
यूपीएससी इंटरव्यू में जा रहे अभ्यर्थी पहले एक डीएएफ फॉर्म भरते हैं. डीएएफ एक Detailed Application Form है जिसमें अभ्यर्थी खुद से जुड़ी कई तरह की जानकारियां बोर्ड तक पहले ही पहुंचा देता है. इसमें आपकी हॉबी से लेकर पसंदीदा विषयों की जानकारी होती है. इसलिए जरूरी है कि आप अपने डीएएफ फॉर्म का बारीकी से अध्ययन करें. क्योंकि ज्यादातर सवाल उसी से संबंधित पूछे जाते हैं.
3. इंटरव्यू के दौरान ज्यादा मैकेनिकल या कठोर नजर न आएं: कई अभ्यर्थी आत्मविश्वास प्रदर्शित करने के चक्कर में खुद को एक स्टिफ और मशीनी व्यक्ति के तौर पर प्रदर्शित कर देते हैं. कोशिश करें कि आपकी जो पर्सनैलिटी वास्तविकता में है, वही सामने आए. वैसे भी यह पर्सनैलिटी टेस्ट कहा जाता है, इसलिए इसमें पर्सनैलिटी नजर आना बहुत जरूरी है.
4. ज्यादा चमक-दमक वाले कपड़े-ज्वेलरी न पहनें: इंटरव्यू के दौरान आपको बहुत शालीन नजर आना जरूरी है. इसके लिए आपके कपड़े भी हल्के रंग वाले होने चाहिए. बहुत चटख रंगों के कपड़े या ज्वेलरी वगैरह पहनने से बचें. ऐसे कपड़े पहनें जिसमें न सिर्फ आप सहज महसूस करें बल्कि आपका व्यक्तित्व भी शालीन नजर आए.
5.अभिवादन करना न भूलें: इंटरव्यू को कोई एग्जाम प्रक्रिया समझने के बजाय वो महत्वपूर्ण हिस्सा समझें जिसमें बोर्ड आपकी पूरी पर्सनैलिटी परखने की कोशिश करता है. आप एक व्यक्ति के तौर पर सभ्य भी नजर आएं. इंटरव्यू बोर्ड से अभिवादन से इसकी शुरुआत करें. फिर इंटरव्यू खत्म करने के बाद भी जब वापस लौट रहे हों तो अभिवादन करना न भूलें. ध्यान रखें, ये छोटी-छोटी चीजें भी आपके व्यक्तित्व को दर्शाती हैं.