Advertisement

Personality Development: यारों के यार होने के साथ, क्या खुद के भी दोस्त हैं आप? ऐसे करें पता

How To Identify An Ambivert: एक्स्ट्रोवर्ट और इंट्रोवर्ट पर्सनैलिटी के बारे में तो ज्यादातर लोग जानते होंगे, लेकिन क्या आप एंबीवर्ट पर्सनैलिटी के बारे में जानते हैं. दरअसल, एंबीवर्ट पर्सनैलिटी के लोग एक्सट्रोवर्ट और इंट्रोवर्ट के बीच कहीं आते हैं. आइए जानते हैं एंबीवर्ट पर्सनैलिटी की कैसे करें पहचान.

Ambivert Personality (Representational Image) Ambivert Personality (Representational Image)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 24 मार्च 2023,
  • अपडेटेड 6:00 PM IST

Who Are Ambiverts: दुनियाभर में तमाम तरह के लोग रहते हैं. हर किसी की पर्सनैलिटी एक दूसरे से अलग होती है. कई लोग बहिर्मुखी (Extrovert) होते हैं, तो कई लोग अंतर्मुखी (Introvert). एक्सट्रोवर्ट सुनकर सबसे पहले जो छवि हमारे दिमाग में बनती है, वो किसी ऐसे इंसान की बनती है जिसे लोगों से बातचीत करना पसंद होता है, जो लोगों के बीच खुश रहता हो. एक्सट्रोवर्ट्स को किसी भी पार्टी या सामाजिक आयोजनों की जान कहना गलत नहीं होगा, लेकिन क्या आप जानते हैं कि कुछ एक्सट्रोवर्ट ऐसे होते हैं, जो लोगों के बीच खुश रहने के साथ-साथ अकेले भी खुश रहना जानते हैं. 

Advertisement

जो एक्सट्रोवर्ट समाज के साथ-साथ अकेले होने पर भी खुश रहते हैं, उन्हें उभयवर्ती (Ambivert) कहा जाता है. ऐसे लोग यारों के यार होने के साथ-साथ, खुद के भी दोस्त होते हैं. दरअसल, एंबीवर्ट्स तन्हाई में भी खुश रहना जानते हैं. क्या आप भी भीड़ हो या तन्हाई, हरहाल में खुश रहना जानते हैं? इन आदतों से आप अपनी पर्सनैलिटी की पहचान कर सकते हैं.

आपको वीकेंड पर बाहर जाने का प्लान करना भी पसंद है, लेकिन साथ ही आपको ये भी लगता है कि आपको घर पर अकेले रहना चाहिए. आप प्लान बना तो लेते हैं, लेकिन अगर वो प्लान किसी वजह से कैंसिल हो जाए तो आपको खुशी होती है. आप अपने अकेले वक्त में अपने मन की चीजों को करके खुश रहते हैं. प्लान कैंसिल होने पर आप कभी निराश नहीं होते हैं.

Advertisement

आप एक अच्छे श्रोता होने के साथ-साथ, अच्छे वक्ता भी हैं. दरअसल, जो इंट्रोवर्ट होते हैं, वो अक्सर अच्छे श्रोता होते हैं और जो एक्सट्रोवर्ट होते हैं, वो बहुत ज्यादा बातें करते हैं, लेकिन अगर आप एंबीवर्ट हैं तो आप दूसरों की बातों को अच्छे से सुनते भी हैं और साथ ही अपनी बातों को भी कह पाते हैं. एंबीवर्ट पर्सनैलिटी के लोग जानते हैं उन्हें कब बोलना है और कब एक अच्छा श्रोता बनना है. 

अगर आप लोगों के प्रति सहानुभूति का भाव रखते हैं तो मुमकिन है कि आप एंबीवर्ट है. जैसा की आप जानते हैं कि एंबीवर्ट एक अच्छे श्रोता होते हैं. वो दूसरों की बात को सुनते और समझते हैं. जब वो सामने वाले की बात को ध्यान से सुनते हैं, तो वो सामने वाले की स्थिति का अंदाजा भी लगा लेते हैं. इसलिए एंबीवर्ट लोगों के प्रति सहानुभूति रखते हैं.

एंबीवर्ट आराम से किसी सामाजिक आयोजन में एक्सट्रोवर्ट और इंट्रोवर्ट के बीच बैलेंस बना लेते हैं. वो आसानी से किसी भी इंट्रोवर्ट व्यक्ति को सहज महसूस करवा देते हैं. वहीं, एक्सट्रोवर्ट व्यक्तियों से बातचीत भी आराम से कर लेते हैं. अगर आपमें भी ये क्वालिटी है तो आप एक एंबीवर्ट हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement