Advertisement

Psychological Tricks: इन आदतों की वजह से दूरी बनाने लगते हैं लोग! कहीं आप में तो नहीं?

छोटी-छोटी आदतें ही इंसान की पर्सनैलिटी को परफेक्ट बनाती हैं. आपकी पर्सनैलिटी लोगों को अच्छी लगेगी या बुरी, ये पूरी तरह से आपके हाथ में होता है. आज हम आपको वो आदतें बता रहे हैं, जो पर्सनैलिटी पर बुरा प्रभाव डालती हैं. आइए जानते हैं कौन सी हैं वो आदतें.

Personality Traits That Demolish Your Likeability (Representational Image) Personality Traits That Demolish Your Likeability (Representational Image)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 30 मार्च 2023,
  • अपडेटेड 5:50 PM IST

हर कोई चाहता है कि लोग उन्हें पसंद करें, लेकिन कई बार हमारी कुछ आदतें अच्छी नहीं लगतीं और जाने-अनजाने ही ही लोग हमें नपसंद करने लगते हैं. कई बार हमें अपनी इन आदतों के बारे में पता होता है तो कई बार इन आदतों से हम बिल्कुल अंजान होते हैं. जिन आदतों के बारे में हमें पता होता है, उसे हम सुधारने की कोशिश कर सकते हैं, लेकिन जिन आदतों का अंदाजा भी नहीं होता, वो हमारी छवि को खराब करती हैं. आज हम आपको कुछ ऐसी ही आदतों के बारे में बता रहे हैं, जो लोगों को पसंद नहीं होतीं.

Advertisement

सिर्फ खुद के बारे में बात करना: हर किसी को अपने बारे में बातचीत करना पसंद होता है, लेकिन अगर आप किसी और की बातों को सुनते ही नहीं हैं और केवल अपने बारे में ही बात करते रहते हैं, तो ये आपके आस-पास के लोगों को बुरा लग सकता है. हर बार खुद के बारे में ही बात करना, खुद की चीजों पर चर्चा करना दोस्तों और करीबियों को भी नाराज कर सकता है. अगर आप किसी के साथ बात कर रहे हैं, तो सामने वाले को भी उतना ही महत्व दें जितना वो आपको दे रहा है. सामने वाले को ये नहीं लगना चाहिए कि आपको उसके बारे में जानने या बात करने में कोई दिलचस्पी नहीं है. 

निर्णय न ले पाना: जीवन में कई परिस्थितियां ऐसी आती हैं, जहां हम निर्णय लेने से पहले कंफ्यूज हो जाते हैं. ये बहुत से लोगों के साथ होता है, लेकिन कई लोग ऐसे होते हैं जो रोजमर्रा के जीवन में भी निर्णय लेने में कंफ्यूज हो जाते हैं. एक्सपर्ट्स का मानना है कि जो लोग हर वक्त कंफ्यूज रहते हैं या रोजमर्रा की जिंदगी में आने वाली परिस्थितियों पर निर्णय नहीं ले पाते, ऐसे लोग कम पसंद किए जाते हैं. एक्सपर्ट्स का मानना है कि आपका ये आदत आपमें सेल्फ कॉन्फिडेंस की कमी को दर्शाती है.

Advertisement

जरूरत से ज्यादा आलोचनात्मक होना: अगर आप दोस्तों और आस-पास के लोगों की आलोचना उनकी भलाई के लिए कर रहे हैं तो कोई भी आपकी बात का बुरा नहीं मानेगा. हालांकि, कई लोग ऐसे होते हैं, जो हर वक्त दूसरों की आलोचना ही करते रहते हैं. अगर आपमें भी ये आदत है तो आपको इसे बदलने की जरूरत है. जब आप लोगों की कभी-कभी और  तर्कसंगत आलोचना करते हैं तो सामने वाला भी उसकी अहमियत समझता है. वहीं, अगर आप हर छोटी-छोटी बात पर लोगों की आलोचना करने लगेंगे तो आपके दोस्तों और करीबियों को भी ये व्यवहार पसंद नहीं आएगा. 

बातों और एक्शन में फर्क: कई लोगों की आदत होती है कि वो बातचीत के वक्त कई ऐसे वादे कर देते हैं, जिन्हें बाद में पूरा करना मुश्किल होता या वो भूल जाते हैं. ऐसे लोगों को अक्सर नापसंद किया जाता है. आपके एक्शन और बातों में फर्क लोगों को नाराज कर सकता है. आपकी इस आदते क चलते लोग आपको गंभीरता से लेना भी बंद कर देंगे. कई बार होता है कि बातचीत में हम किसी से कुछ वादा कर देते हैं, लेकिन बाद में उसे पूरा करना भूल जाते हैं. इस आदत के चलते लोग आपकी बातों को हवाहवाई समझने लगते हैं. लोगों को  ऐसे लोग पसंद नहीं आते. 

Advertisement

बीच में टोकने की आदत: मान लीजिए आप किसी से कोई बात कर रहे हैं और सामने वाला बार-बार आपको टोक रहा है, आपको कैसा लगेगा? यकीनन अच्छा नहीं लगेगा. आपको लगेगा कि सामने वाला व्यक्ति चाहता ही नहीं है कि आप अपनी बात को पूरा कर सकेंगे. ठीक ऐसा ही सामने वाले व्यक्ति को लग सकता है, जब आप किसी को बातचीत के दौरान बार-बार टोकते हैं. आपमें अगर ये आदत है तो आपको इसे बदलने की जरूरत है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement