
आप हर रोज तमाम लोगों से मिलते होंगे, लेकिन ऐसे बहुत कम लोग होते हैं जो आपको याद रह जाते हैं. दरअसल, इन लोगों की कुछ आदतें इन्हें दूसरों से अलग बनाती हैं. यही वजह है कि भीड़ से अलग होने के कारण आप इन्हें याद रखते हैं. भीड़ के साथ चलने वाले लोग अक्सर भीड़ में ही खो जाते हैं. इसलिए जरूरी है कि आप भीड़ का हिस्सा बनने की जगह, अपनी अलग पहचान बनाएं.
क्यों जरूरी अलग पहचान?
जो व्यक्ति भीड़ से अलग होते हैं, उनको लोग याद रखते हैं. करियर से लेकर पर्सनल लाइफ तक इसका फायदा आपको मिलता है. पर्सनल लाइफ में आपको लोग ज्यादा पसंद और प्यार करते हैं. वहीं, करियर में भी आपको तमाम मौके ऐसे मिलते हैं जो आपको सफलता की ओर ले जा सकते हैं. आइए जानते हैं कौन सी हैं वो आदतें, जो किसी व्यक्ति को भीड़ से अलग बनाती हैं.
भीड़ की बात सुनकर नहीं बनाते सहमति: जो लोग भीड़ से अलग होते हैं, वो कभी भी भीड़ के दबाव में आकर सहमति नहीं बनाते. अगर सारी जनता एक तरफ है, तब भी वो अपने हिसाब से किसी निर्णय पर पहुंचते हैं. भीड़ से अलग निर्णय लेने के लिए बहुत हिम्मत चाहिए. हिम्मत रखने वाले लोग भीड़ की चिंता किए बिना अपने विचार प्रकट करते हैं.
दूसरों को जज नहीं करते: ये सुनने में आपको अजीब लग रहा होगा लेकिन ये बात सच है कि ऐसे बहुत ही कम लोग हैं जो दूसरों को बिल्कुल जज नहीं करते. उनको अपने फैसलों पर भरोसा होता है, यही वजह है कि वो दूसरे क्या कर रहे हैं, कैसे कर रहे हैं, इसपर कभी अपनी राय नहीं बनाते. ऐसे लोग सामने वाले को सुनते हैं, समझते हैं, लेकिन उन्हें कभी जज नहीं करते.
दूसरों पर नहीं निर्भर करतीं आपकी खुशियां: एक्सपर्ट्स का मानना है कि अगर आप भीड़ से अलग हैं, तो मुमकिन है कि आपकी खुशियां दूसरों के एक्शन पर निर्भर नहीं करेंगी. दरअसल, इन लोगों को दूसरे लोगों से अटेंशन की जरूरत नहीं होती. इसी वजह से इनकी खुशियां भी दूसरों पर निर्भर नहीं करती हैं. ये अपने आपमें खुश रहना जानते हैं. अगर आप भी उन लोगों में से हैं, जिनकी खुशियां दूसरों पर निर्भर नहीं करती तो मुमकिन है कि आप दूसरों से अलग हैं.
आज में जीते हैं: एक्सपर्ट्स का मानना है कि जो लोग दूसरों से अलग होते हैं, वो अक्सर आज में जीते हैं. ज्यादातर लोग या तो अपने पास्ट को लेकर परेशान रहते हैं या तो अपने भविष्य की चिंता में डूबे रहते हैं, लेकिन बहुत कम लोग होते हैं जो आज में जीते हैं. अगर आप भी आज में जीना जानते हैं तो आप भीड़ से अलग हैं.