Advertisement

How To Boost Confidence: इन 5 ट्रिक्स को अपनाते ही बढ़ जाएगा सेल्फ कॉन्फिडेंस, लाइफ में बन जाएंगे सक्सेसफुल

Tricks To Boost Self Confidence: अगर आपमें सेल्फ कॉन्फिडेंस है तो आप जीवन में कुछ भी अचीव कर सकते हैं. लेकिन कई ऐसे लोग होते हैं जिनमें सेल्फ कॉन्फिडेंस की बेहद कमी होती है और ऐसे लोग टैलेंटेड होने के बाद भी कई मौकों पर चूक जाते हैं. आज हम आपको बता रहे हैं सेल्फ कॉन्फिडेंस बढ़ाने की पांच आसान ट्रिक्स.

How To Boost Your Self Confidence How To Boost Your Self Confidence
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 18 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 11:48 AM IST

How To Boost Self Confidence, Psychological Tips: लाइफ में हर कोई सफलता पाना चाहता है, लेकिन कई वजहों से लोग कभी-कभी सक्सेस से दूर रह जाते हैं. इसमें से एक वजह है सेल्फ कॉन्फिडेंस की कमी. कई बार आप ऐसे लोगों से मिले होंगे जो टैलेंटेड होते हैं लेकिन सेल्फ कॉन्फिडेंस की कमी की वजह से वो अपने पास आए मौकों का सही से इस्तेमाल नहीं कर पाते. इसलिए अगर आज लाइफ की किसी भी फील्ड में सक्सेस पाना चाहते हैं तो आपको कॉन्फिडेंट फील करना बेहद जरूरी है. 

Advertisement

आप लाइफ में कुछ आदतों को अपनाकर सेल्फ कॉन्फिडेंस पा सकते हैं. आज हम आपको ऐसी ही पांच आदतें बता रहे हैं, जिन्हें अपनाकर आप सेल्फ कॉन्फिडेंस को अपना पाएंगे और फिर आप अपनी लाइफ में और सक्सेस पा सकेंगे. आइए जानते हैं कौन सी हैं वो पांच आदतें. 

जिस काम को करने का कॉन्फिडेंस न हो, उसे बार-बार करें: अगर आपमें सेल्फ कॉन्फिडेंस की कमी है तो सबसे पहले आपको ये आदत अपनानी चाहिए कि जिस काम को करने में आपको डर लग रहा है, उसे बार-बार करें. जब आप उस काम को बार-बार करेंगे तो आप पाएंगे कि धीरे-धीरे आपको उस काम को करने में कोई डर नहीं लगेगा और आपको जब वो काम दिया जाएगा तो आप उसे कभी भी कॉन्फिडेंटली कर पाएंगे. 

जिम्मेदारी लें: अक्सर ऐसा देखा जाता है कि जिन लोगों में सेल्फ कॉन्फिडेंस की कमी होती है वो जिम्मेदारियां लेने से बचते हैं. लेकिन सेल्फ कॉन्फिडेंस को बढ़ाने के लिए जरूरी है कि आप जिम्मेदारियों से भागे नहीं बल्कि खुद से आगे बढ़कर जिम्मेदारियां लें. जब एक बार जिम्मेदारियां लेने लगेंगे तो आप पाएंगे कि आपका कॉन्फिडेंस लेवल बढ़ेगा. आपको खुद को ये बताना पड़ेगा कि आप किसी भी काम को अच्छे से कर सकते हैं और फिर आप अपनी जिम्मेदारियों को बेहतर तरीके से निभा पाएंगे. 

Advertisement

फेल होने से न डरें: सेल्फ कॉन्फिडेंस की कमी के पीछे सबसे बड़ी वजह होती है फेल होने का डर. आप कई बार किसी काम को फेल होने के डर से शुरू ही नहीं कर पाते. अगर आप चाहते हैं कि आपमें सेल्फ कॉन्फिडेंस बढ़े तो आपको अपने मन से फेल होने के डर को बाहर निकालना होगा. कई बार होगा कि आप किसी कार्य में सफलता न पाएं लेकिन आपको उस हार से डर के काम करना बंद नहीं करना होगा. आप अपनी गलतियों से सीख कर उस काम को और बेहतकर तरीके से कर पाएंगे. जिस दिन आप फेल होने के डर को बाहर निकालेंगे, आप कॉन्फिडेंट महसूस करेंगे. 

हर तरह के लोगों से बात करें: सेल्फ कॉन्फिडेंस की कमी की वजह से हम और आप कई बार लोगों से बात करने में हिचकिचाते हैं. लेकिन सेल्फ कॉन्फिडेंस बूस्ट करने का सबसे अच्छा तरीका है कि आप हर तरह के लोगों से बात करें. शुरू में लोगों से बात करने में आपको हिचिकिचाहट हो सकती है लेकिन अपने कंफर्ट जोन से बाहर निकलकर आपको लोगों से बात करने की आदत डालनी होगी. इससे आपकी कम्युनिकेशन स्किल्स बेहतक होंगी और जब आपकी कम्युनिकेशन स्किल्स बेहतर होंगी तो आप खुद से ही कॉन्फिडेंट फील करेंगे. 

Advertisement

हर ईवेंट में भाग लें: अगर आप अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ में कॉन्फिडेंट फील करना चाहते हैं तो आपको हर छोटे-बड़े ईवेंट्स में हिस्सा लेना चाहिए. ईवेंट्स में हिस्सा लेने से धीरे-धीरे आपके मन से फेल होने का डर निकलता जाएगा और आप कॉन्फिडेंस से भर जाएंगे. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement