Advertisement

Personality Test: इन तीन मास्क में से कौन सा चुनेंगे आप? जवाब खोलेगा पर्सनैलिटी के राज़

आपके सामने जो तस्वीर है, उसमें आपको तीन मास्क नजर आ रहे होंगे. ये मास्क अफ्रीकन ट्राइब के मास्क हैं. इनमें से आपको कोई एक मास्क चुनना है. आप जो भी मास्क चुनेंगे, उस आधार पर आपकी पर्सनैलिटी के राज खुलेंगे.

Personality Test (Pic Credit: The Mind Journal) Personality Test (Pic Credit: The Mind Journal)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 20 जून 2023,
  • अपडेटेड 2:48 PM IST

Know Your True Personality: पर्सनैलिटी टेस्ट में हिस्सा लेना बहुत से लोगों को पसंद होता है. सोशल मीडिया पर आप भी कई बार ऐसे गेम्स खेलते होंगे जिनसे आपको आपकी पर्सनैलिटी के बारे में पता चलता है. आज हम आपके लिए एक ऐसा ही पर्सनैलिटी टेस्ट लेकर आए हैं. आपके सामने तीन अलग-अलग मास्क रखे हैं. आप इन तीनों मास्क में से जो पहले चुनेंगे, उसके आधार पर आपकी पर्सनैलिटी के राज खुलेंगे. 

Advertisement

क्या है तस्वीर?
आपके सामने तीन अफ्रीकन ट्राइब के मास्क बने हुए हैं. तीनों मास्क अलग-अलग हैं. आपको इसमें से एक मास्क चुनना है. आप जो मास्क चुनेंगे, उस आधार पर आपको आपकी पर्सनैलिटी पता चलेगी. 

पहला मास्क: द माइंड जर्नल में छपे एक आर्टिकल के मुताबिक, आप उन व्यक्तियों में से हैं जो बातचीत की कला जानते हैं. आप किसी भी स्थिति को बातचीत करके सुलझा लेते हैं. आप बिना सोचे-समझे बात नहीं करते हैं. आप कुछ भी बोलने से पहले दो बार सोचते हैं. आपको पता है कि आपके पास बोलने की कला है तो आप उसका गलत इस्तेमाल नहीं करते हैं. 

दूसरा मास्क: अगर आपने दूसरा मास्क चुना है तो मुमकिन है कि आप उन लोगों में से हैं जो जीवन में हर वक्त मजे करना चाहते हैं. आपको इस चीज से मतलब नहीं होता कि लोग आपके बारे में क्या सोचेंगे. आप खुश रहने का कोई भी मौका नहीं जाने देते. साथ ही, आप एक बुद्धिमान व्यक्ति भी हैं. आप खुद पर भी हंसना जानते हैं. 

Advertisement

तीसरा मास्क: अगर आपने तीसरा मास्क चुना है तो मुमकिन है कि आप उन लोगों में से हैं जिन्हें आसानी से गुस्सा आ जाता है. हालांकि, आप अपने गुस्से को दबाकर रखना जानते हैं. आपने खुद को अपने गुस्से पर काबू रखना सिखाया है. हालांकि, जब कोई आपको परेशान करता है तो आपको वो बिल्कुल पसंद नहीं आता और आप गुस्सा हो जाते हैं. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement