Advertisement

हथेलियों को क्रॉस करते वक्त कैसे रखते हैं अंगूठा? जवाब खोलेगा पर्सनैलिटी के राज

जब आप अपनी उंगलियों को आपस में क्रॉस करते हैं तो जिस प्रकार आप अपने अंगूठों को रखते हैं, उससे आपकी पर्सनैलिटी के बारे में पता चलता है. आइए जानते हैं कैसी है आपकी पर्सनैलिटी.

Personality Test (Pic Credit: The Mind Journal) Personality Test (Pic Credit: The Mind Journal)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 11 अगस्त 2023,
  • अपडेटेड 11:50 AM IST

किसी भी व्यक्ति के बात करने, चलने, हाथ मिलाने के तरीकों से उसकी पर्सनैलिटी के बारे में काफी कुछ पता चलता है. ठीक इसी प्रकार कई बार आपने देखा होगा कि बात करते वक्त कई लोग अपनी दोनों हाथ की उंगलियों को आपस में क्रॉस कर लेते हैं. जब आप अपनी उंगलियों को आपस में क्रॉस करते हैं तो जिस प्रकार आप अपने अंगूठों को रखते हैं, उससे भी आपकी पर्सनैलिटी के बारे में पता चलता है. आइए जानते हैं आप कैसे रखते हैं अपने अंगूठे और कैसी है आपकी पर्सनैलिटी. 

Advertisement

बायां अंगूठा ऊपर: द माइंड जर्नल के मुताबिक, अगर आप हथेलियों को आपस में क्रॉस करते वक्त बाएं हाथ के अंगूठे को ऊपर रखते हैं तो मुमिकन है कि आप उन लोगों में से हैं जो अपनी शर्तों पर जिंदगी को जीते हैं. वहीं, आपको स्वतंत्र रहना पसंद है. आप एक क्रिएटिव व्यक्ति हैं. जब आपके सामने चुनौतियां आती हैं तो आप उससे आसानी से निपट लेते हैं. आप किसी भी पार्टी में जाते हैं तो उसकी जान बन जाते हैं. आप खुशमिजजा व्यक्ति हैं. 

दोनों अंगूठे आपस में जुड़े हुए: अगर आप अपने दोनों अंगूठों को आपस में जोड़कर रखते हैं तो आप उन लोगों में से हैं जिन्हें जीवन में संतुलित रहना पसंद है. वहीं, जीवन जीने के लिए सद्भाव और संतुलन आपके सिद्धांत हैं. आप लोगों के बीच किसी भी स्थिति में आसानी से मध्यस्थता करा सकते हैं. यही कारण हैं कि लोग विपरीत स्थितियों में आपसे सलाह लेने आते हैं. लोगों के साथ सहानभूति रखने की आपकी आदत लोगों को बेहद पसंद आती है.

Advertisement

दांया अंगूठा ऊपर: अगर आपका दांया अंगूठा ऊपर रहता है तो आप उन लोगों में से हैं जो अपने गोल्स को पूरा करना जानते हैं. अगर आप अपने लिए कोई लक्ष्य तय कर लेते हैं तो उसे पूरा किए बिना नहीं मानते हैं. वहीं, आपमें स्वभाविक रूप से लीडरशिप क्वालिटी बसती है. आपकी इसी क्वालिटी की वजह से आपके दोस्त और जानने वाले लोग किसी भी स्थिति में आपके पास सलाह लेने आते हैं. वहीं अपने लक्ष्य को पूरा करने का जज्बा आपको एक प्रेरणा को श्रोत बनाता है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement