Advertisement

Personality Test: कितनी बड़ी है आपकी पिंकी फिंगर? अंगुली के साइज़ से यूं करें पर्सनैलिटी की पहचान

इंसान के हाथ या उसकी अंगलियों का आकार भी शख्स के बारे में बताता है. आज हम आपको 'द माइंड जर्नल' में छपे आर्टिकल के आधार पर आपकी छोटी उंगली या पिंकी फिंगर के आकार के मुताबिक आपकी पर्सनैलिटी की पहचान बताएंगे.

Pinky Finger test Pinky Finger test
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 21 जून 2023,
  • अपडेटेड 4:16 PM IST

हर शख्स अपने नाम, काम और परिवार से तो जाना ही जाता है लेकिन इंसान अपनी पर्सनैलिटी के जरिए भी अपने बारे में बहुत कुछ बयां करता है. शख्स के उठने, बैठने, सोने, जागने के वक्त, पोजिशन और तरीका उसके बारे में बहुत कुछ कहता है. इसके साथ ही इंसान के हाथ या उसकी अंगुलियों का आकार भी शख्स के बारे में बताता है. आज हम 'द माइंड जर्नल' में छपे आर्टिकल के आधार पर आपकी छोटी अंगुली या पिंकी फिंगर के आकार के मुताबिक आपकी पर्सनैलिटी बताएंगे.

Advertisement

छोटा आकार

अगर आपकी छोटी अंगुली उसके बराबर वाली अंगुली के टिप से छोटी है तो आपको अपनी भावनाओं को बयां करने में परेशानी का एहसास होता है. आपकी भावनाओं का विशाल सागर जब खुद को व्यक्त करना चाहता है तो इसमें मुश्किलें पैदा होती हैं. आप कई बार चाहते हैं कि आप सही से अपनी भावनाओं को व्यक्त कर पाएं लेकिन आप खामोश रह जाते हैं. हालांकि, जैसे-जैसे समय गुजरता जाता है और बड़े होते रहते हैं तो आप एक्सट्रोवर्ट होने लगते हैं और अपने शर्मीलेपन पर कंट्रोल करना सीख लेते हैं.

बराबर वाली अंगुली के टिप के आकार की

Pinky Finger Test (Photo- the mind journal)

अगर आपकी छोटी अंगुली उसके बराबर वाली अंगुली के टिप के बराबर है तो आप एक ऐसे व्यक्तित्व वाले हैं, जिसने अपने इंट्रोवर्ट और एक्सट्रोवर्ट गुणों के बीच संतुलन बनाने में महारत हासिल कर ली है. ऐसा नहीं है कि आपको चिढ़ या गुस्सा नहीं आता लेकिन आप किसी तरह अपनी भावनाओं को गैर-विनाशकारी तरीके से व्यक्त करने का तरीका ढूंढ लेते हैं. हो सकता है कि आप अंदर ही अंदर जल रहे हों और कोई इस आग से उबल सकता है यानी गुस्से में अपने जज्बात पर काबू करने की स्थिति में न हो, लेकिन आप जानते हैं कि इसे कैसे नियंत्रित करना है.

Advertisement

बड़ा आकार

अगर आपकी छोटी अंगुली उसके बराबर वाली उंगली के टिप से बड़ी है तो आपमें एक एक्स्ट्रोवर्ट और मिलनसार व्यक्ति के मनोवैज्ञानिक गुण हैं. हालांकि, आप हर समय लोगों के आस-पास रहना पसंद नहीं कर सकते हैं, लेकिन आपके पास आकर्षक होने और अपने आस-पास के लोगों का ध्यान आकर्षित करने की एक स्वाभाविक प्रतिभा है. इसके अलावा आपके पास अपनी इच्छा को प्रोजेक्ट करने और चीजों को करने की क्षमता है. यह एक सच्चे नेता की निशानी हो सकती है लेकिन याद रखें, आपको दूसरों की जरूरतों और भावनाओं के साथ अपने अहंकार को संतुलित करना होगा. जो लोग आपसे प्यार करते हैं उनकी भावनाओं की उपेक्षा न करें. बता दें कि सलाह लेना सफल नेताओं का गुण होता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement