Advertisement

Sardar Patel Quotes: सरदार पटेल की ये 5 शिक्षाएं युवाओं को दिखाएंगी कामयाबी की राह

Sardar Patel Inspirational Quotes for Youth: 'लौहपुरुष' कहे जाने वाले सरदार पटेल का जन्‍म 31 अक्‍टूबर 1875 को गुजरात के नाडियाद में हुआ था. आजादी के बाद, टुकड़ों में बंटी देश की रियासतों को एक करने का श्रेय सरदार पटेल को ही दिया जाता है. सरदार पटेल ने कई प्रेरणादायक शिक्षाएं दी हैं जो आज भी युवाओं के लिए उपयोगी हैं.

Sardar Patel Inspirational Quotes for Youth Sardar Patel Inspirational Quotes for Youth
aajtak.in
  • नई दिल्‍ली,
  • 31 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 2:34 PM IST

Sardar Vallabhbhai Patel Quotes for Youth: देश आज 31 अक्‍टूबर को महान स्‍वतंत्रता सेनानी और देश के पहले गृह मंत्री सरकार वल्‍लभ भाई पटेल की 147वीं जयंती मना रहा है. 'लौहपुरुष' कहे जाने वाले सरदार पटेल का जन्‍म 31 अक्‍टूबर 1875 को गुजरात के नाडियाद में हुआ था. आजादी के बाद, टुकड़ों में बंटी देश की रियासतों को एक करने का श्रेय सरदार पटेल को ही दिया जाता है. इसीलिए उनकी जयंती पर एकता दिवस मनाया जाता है. महान स्वाधीनता सेनानी सरदार पटेल ने कई प्रेरणादायक शिक्षाएं दीं जो आज भी युवाओं के लिए बेहद उपयोगी और कामयाबी की राह आसान करने वाली हैं.

Advertisement

युवाओं के लिए उपयोगी सरदार पटेल की 5 शिक्षाएं
- आपको अपना अपमान सहने की कला आनी चाहिए.
- सामर्थ्‍य के बिना केवल विश्‍वास काफी नहीं है. जीवन में महानता पाने के लिए विश्‍वास और सामर्थ्‍य दोनों जरूरी हैं.
- एकता के बगैर मैनपावर में कोई शक्ति नहीं है. संगठित होने पर ही मानवता एक आध्‍यात्मिक शक्ति बनती है.
- आपकी चुप्‍पी आपकी तरक्‍की के रास्‍ते में बाधा है. इसलिए अपनी आंखों को गुस्‍से से लाल होने दें और अन्‍याय के खिलाफ मजबूती से खड़े हों.
- हर नागरिक की यह जिम्‍मेदारी है कि वह महसूस करे की देश स्‍वतंत्र है और स्‍वतंत्रता की रक्षा करना उसका कर्तव्‍य है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement