Advertisement

Psychological Tips: ये छोटी-छोटी 5 आदतें आपको कर रहीं अकेला! तुरंत बदल लें

Personality Development Tips: जीवन में परिवार, दोस्तों और करीबियों की बहुत अहमियत होती है. अगर इनमें से कोई नाराज हो जाएं तो काफी बुरा लगता है. हालांकि, कई बार हमारी खुद की आदतें इन लोगों को हमसे दूर कर देती हैं. आज हम आपको ऐसी ही पांच आदतों के बारे में बता रहे हैं.

दूसरों को आपसे दूर कर रही हैं ये आदतें (Representational Image) दूसरों को आपसे दूर कर रही हैं ये आदतें (Representational Image)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 09 मार्च 2023,
  • अपडेटेड 4:01 PM IST

Personality Development: आपके जीवन में कौन आपके साथ रहता है और कौन आपसे दूरी बनाना शुरू कर देता है, ये सब इस बात से तय होता है कि आप लोगों के साथ कैसा व्यवहार करते हैं. कई बार हम जाने-अनजाने ही कई ऐसी चीजें कर देते हैं, जो हमारे दोस्तों और करीबियों को हमसे दूर करती हैं. आज हम आपको कुछ ऐसी ही आदतों के बारे में बता रहे हैं, जो दूसरों को आप से दूर करती रहती हैं. अगर आप में भी इनमें से कोई आदत है तो उसे आपको बदलने की कोशिश करनी चाहिए. 

Advertisement

हर किसी से जलन: अगर आप किसी की खुशियों और कामयाबियों को देखकर खुश होने की बजाए जलन करते हैं तो आपको इस आदत को बदलने की जरूरत है. हर किसी से खुद की तुलना करना और फिर सामने वाले को खुद से बेहतर पाकर उस बारे में दुखी होना एक बुरी आदत है. किसी को भी ऐसे लोगों के साथ रहना पसंद नहीं होता जो दूसरों की खुशियों से जलते हों या दुखी होते हों. 

हर चीज को दिलपर लेना: अगर आप हर छोटी-छोटी बात का बुरा मान जाते हैं, हर चीज को दिल पर ले लेते हैं तो मुमकिन है कि लोग आपको पसंद न करें. व्यक्ति ऐसे लोगों के साथ रहना पसंद नहीं करते जो किसी भी बात का बुरा मान जाते हों. छोटे-मोटे मजाक से अगर आपको गुस्सा आता है या आप बुरा मान जाते हैं तो इस आदत को बदलने की कोशिश करें.

Advertisement

खुद को दूसरों से बेहतर समझना: अगर आप खुद को दूसरों से बेहतर समझते हैं तो मुमकिन है कि लोग आपकी इस आदत से परेशान हो जाएं. आपकी ये आदत कभी खुद की गलती मानने नहीं देती. आप लोगों से इस तरह बात करते हैं जैसे कि आप कभी गलत हो ही नहीं सकते. आपका यही व्यवहार लोगों को आपसे दूर करता है. हर वक्त खुद को सही करने की दौड़ में लोगों को खुद से दूर कर देते हैं.

जिद्दी व्यवहार: हर वक्त जिद को पकड़े रहना आपके आस-पास के लोगों को पसंद नहीं आ सकता. अगर आप चाहते हैं कि हर चीज आपके मन की हो, दूसरों की बातों को आप न समझें तो ये आदत आपको भारी पड़ सकती है. हर वक्त जिद करके लोगों से अपनी बात मनवाना आपको अकेला कर सकता है. लोग ऐसे लोगों के साथ रहना पसंद नहीं करते, जहां वो अपने मन से काम न कर सकें. आपकी जिद लोगों से आपको दूर कर रही है. 

बात-बात पर झूठ बोलना: झूठ बोलना सबसे बुरी आदतों में शुमार है. अगर आप बात-बात पर अपने करीबियों और दोस्तों से झूठ बोलते हैं तो कभी भी वो लोग आप पर भरोसा नहीं कर सकेंगे. धीरे-धीरे वो अपने आपको आपसे दूर कर लेंगे. इसलिए बात-बात पर झूठ बोलने की आदत को आपको जल्द के जल्द छोड़ देना चाहिए. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement