
दिनभर की भागदौड़ और उलझन के बीच हमें कुछ ऐसी भी चीजें चाहिए होती हैं, जो दिमाग को फ्रैश रखें. ऐसी ही कुछ चीजें सोशल मीडिया पर आती रहती हैं. इन्हीं में से एक हैं ऑप्टिकल इल्यूजन की तस्वीरें, जिसमें दिमाग की कसरत होती है और आपको सुकून भी देती हैं. ये कई प्रकार की होती हैं. कुछ में आपको कोई छिपी हुई चीज को ढूंढने का चैलेंज दिया जाता है. ये खेल उलझन से राहत देने में मदद करते हैं. आज भी हम आपके लिए एक ऐसी नई ही तस्वीर लेकर आए हैं. जिसमें आपको कुछ ढूंढना है.
तस्वीर में क्या है?
आप सामने जो तस्वीर है, वो एक बाथरूम की है. इसके केंद्र में वॉशिंग एरिया है. सामने शीशा लगा है और वॉशबेसिन के आसपास टूथब्रश-पेस्ट समेट काफी सामान रखा है. इसके बराबर में फूलों का गुलदान भी रखा है. दूसरी तरफ एक तौलिया टांगी गई है. इसके अलावा एक तरफ शॉवर और दूसरी तरफ टॉयलेट सीट है. कमरे में एक खिड़की भी है, जिसपर पर्दा पड़ा है. इन्हीं सबके बीच एक हैट रह गया है, जो आसानी से नजर नहीं आ रहा है. हालांकि, वो इस फोटो में मौजूद है. लेकिन हर किसी की नजरें इतनी तेज नहीं हैं कि इसे देख सकें. क्या आप इसे देख पा रहे हैं?
ये हैट आपके सामने ही है लेकिन ज्यादातर लोगों को ये आसानी से दिखाई नहीं दे रहा है. अगर आप इस हैट को देख पा रहे हैं तो आप वाकई मास्टरमाइंड हैं. लेकिन अगर आप इसे नहीं ढूंढ पा रहे हैं तो हम आपको बता देते हैं.
यहां है हैट
इस तस्वीर में आपको के गुलदान नजर आ रहा होगा, इसके बराबर में कुछ बोतलें भी रखी हैं. इन्हीं के बीच है हैट. ये सामान के पीछे छिप गया है इसलिए इसे ढूंढना मुश्किल हो रहा है. अब यकीनन आपको हैट नजर आ गया होगा.