Advertisement

Optical Illusion Quiz: बाथरूम में छूट गया Hat, नहीं आ रहा नजर, 10 सेकेंड में पूरा करें ये चैलेंज

Optical Illusion Test: आज हम आपके लिए एक ऐसी तस्वीर लेकर आए हैं, जिसमें आपको छुपा हुआ Hat ढूंढना है. अगर आपको मिल गया है तो वाकई आपकी आंखों की रोशनी अच्छी है और तेज़ दिमाग के मालिक भी हैं. आइए शुरू करते हैं चैलेंज पूरा करने की कोशिश.

Optical Illusion image (Bright Side) Optical Illusion image (Bright Side)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 19 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 6:00 PM IST

दिनभर की भागदौड़ और उलझन के बीच हमें कुछ ऐसी भी चीजें चाहिए होती हैं, जो दिमाग को फ्रैश रखें. ऐसी ही कुछ चीजें सोशल मीडिया पर आती रहती हैं. इन्हीं में से एक हैं ऑप्टिकल इल्यूजन की तस्वीरें, जिसमें दिमाग की कसरत होती है और आपको सुकून भी देती हैं. ये कई प्रकार की होती हैं. कुछ में आपको कोई छिपी हुई चीज को ढूंढने का चैलेंज दिया जाता है. ये खेल उलझन से राहत देने में मदद करते हैं. आज भी हम आपके लिए एक ऐसी नई ही तस्वीर लेकर आए हैं. जिसमें आपको कुछ ढूंढना है.

Advertisement

तस्वीर में क्या है?

आप सामने जो तस्वीर है, वो एक बाथरूम की है. इसके केंद्र में वॉशिंग एरिया है. सामने शीशा लगा है और वॉशबेसिन के आसपास टूथब्रश-पेस्ट समेट काफी सामान रखा है. इसके बराबर में फूलों का गुलदान भी रखा है. दूसरी तरफ एक तौलिया टांगी गई है. इसके अलावा एक तरफ शॉवर और दूसरी तरफ टॉयलेट सीट है. कमरे में एक खिड़की भी है, जिसपर पर्दा पड़ा है. इन्हीं सबके बीच एक हैट रह गया है, जो आसानी से नजर नहीं आ रहा है. हालांकि, वो इस फोटो में मौजूद है. लेकिन हर किसी की नजरें इतनी तेज नहीं हैं कि इसे देख सकें. क्या आप इसे देख पा रहे हैं?

Hidden hat (Photo-Bright Side)

ये हैट आपके सामने ही है लेकिन ज्यादातर लोगों को ये आसानी से दिखाई नहीं दे रहा है. अगर आप इस हैट को देख पा रहे हैं तो आप वाकई मास्टरमाइंड हैं. लेकिन अगर आप इसे नहीं ढूंढ पा रहे हैं तो हम आपको बता देते हैं.

Advertisement

यहां है हैट

Hidden Hat (Zoomed Picture-Photo-BrightSide)

इस तस्वीर में आपको के गुलदान नजर आ रहा होगा, इसके बराबर में कुछ बोतलें भी रखी हैं. इन्हीं के बीच है हैट. ये सामान के पीछे छिप गया है इसलिए इसे ढूंढना मुश्किल हो रहा है. अब यकीनन आपको हैट नजर आ गया होगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement