Advertisement

Optical Illusion Quiz: झाड़ियों में छिपी है बिल्ली, क्या आपको आ रही नजर? 30 सेकंड में ढूंढने का चैलेंज

Optical Illusion Test: ऑप्टिकल इल्यूजन वाली तस्वीरें और क्विज सॉल्व करने से माइंड फ्रेश होता है. इस तरह के खेल दिमाग तेज करने में भी मददगार साबित होते हैं. ये खेल दिमाग की एक्सरसाइस के रूप में माने जाते हैं. आज जो तस्वीर आपके सामने हैं, इसमें आपको बिल्ली ढूंढनी है.

Optical Illusion Quiz (Photo-mind oddities) Optical Illusion Quiz (Photo-mind oddities)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 25 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 6:30 PM IST

बचपन में हम तस्वीर में छिपी हुई चीजें ढूंढने का खेल खेला करते थे, इस खेल ने अब ऑनलाइन रूप ले लिया है. लोग इसके जरिए अपने दिगाम को आजमाते हैं और मजा लेते हैं. इन्हें ऑप्टिकल इल्यूजन की तस्वीरें कहा जाता है. हम भी आपके लिए तरह-तरह के ऑप्टिकल इल्यूजन क्विज पेश करते हैं जो आपके दिमाग को फ्रेश कर सकते हैं. आपने अब तक कई हैरतअंगेज और दिमाग को घुमा देने वाले ऑप्टिकल इल्यूजन देखे होंगे, जिनमें छिपी गुत्थियों को सुलझाने में लोगों के पसीने छूट जाते हैं.

Advertisement

हम आपके लिए ऐसा ही एक तस्वीर लेकर आए हैं, जिसमें आपको झाड़ियों में छिपी बिल्ली को ढूंढना है. विशेषज्ञों का कहना है कि ऐसे खेलों से हमारे दिमाग की कसरत होती है.

तस्वीर में ढूंढनी है बिल्ली

ये तस्वीर एक ऐसे इलाके की है, जहां हरे-पीले रंग की केवल झाड़ियां ही झाड़ियां है और पेड़ हैं. कहीं सूखे पत्ते हैं तो कहीं हरे-भरे. ऐसे में आपको एक बिल्ली को ढूंढ निकालना है. आपको केवल 30 सेकंड में बिल्ली को ढूंढना है. पर हर किसी की नजरें इतनी तेज नहीं हैं कि वो बिल्ली को देख सके. क्या आप इसे देख पा रहे हैं?

Photo- mind oddities

ये बिल्ली एकदम आपके सामने ही है, लेकिन ज्यादातर लोगों को इस तस्वीर में छिपी बिल्ली नजर नहीं आ रही है. अगर आप इसको देख पा रहे हैं तो आप वाकई मास्टरमाइंड हैं. लेकिन अगर आप इसे नहीं ढूंढ पा रहे हैं तो हम आपको बता देते हैं.

Advertisement

यहां है बिल्ली

Photo- mind oddities

इस तस्वीर के एकदम केंद्र में सूखी सी झाड़ियों में भूरे रंग की बिल्ली बैठी है. ये एकदम ही आपके सामने है. जब आप ध्यान से देखेंगे तो आपको लगेगा जैसे ये तो आपके सामने ही है. उम्मीद है अब आपको बिल्ली मिल गई होगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement