Advertisement

क्या आप जीनियस हैं? अगर हां तो 10 सेकेंड में बताएं इस तस्वीर में छिपी गलती

Spot A Mistake: इस तस्वीर में एक गलती छिपी है. क्या आपको मिली? देखने में तस्वीर बेहद साधारण लग रही है. लेकिन अगर आप ध्यान से देखेंगे तो आपको तस्वीर में छिपी गलती मिल सकती है. गलती ठीक आपकी आंखों के सामने है लेकिन फिर भी बड़े-बड़े लोग तस्वीर में उसे ढूंढने में फेल हो गए हैं.

Spot A Mistake (Pic Credit: 7-Seconds Riddle) Spot A Mistake (Pic Credit: 7-Seconds Riddle)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 07 सितंबर 2022,
  • अपडेटेड 7:06 AM IST

सोशल मीडिया पर आप तरह-तरह के गेम्स खेलते होंगे. कभी आपको सवालों के जवाब देने होते हैं, तो कभी तस्वीर में छिपी गलती ढूंढनी होती है. लोगों को अक्सर ऐसे गेम्स खेलने में बहुत मजा आता है. हम भी आपके लिए एक ऐसा ही गेम लेकर आए हैं जहां आपको तस्वीर में छिपी गलती ढूंढनी है. 

क्या है तस्वीर?
आपके सामने एक क्लासरूम की तस्वीर है. आप इस तस्वीर में एक टीचर को देख सकते हैं, ब्लैकबोर्ड देख सकते हैं, दरवाजे के पास हाथ में बैग लिए बच्चे को देख सकते हैं और दीवार पर टंगी घड़ी को. ये तस्वीर देखने में बेहद साधारण लग रही है. लेकिन आपको बता दें कि इस तस्वीर में एक बड़ी गलती छिपी है. इस गलती को आपको 10 सेकंड में ढूंढकर दिखाना है.

Advertisement

इस तस्वीर में गलती ठीक आपकी आंखों के सामने है लेकिन फिर भी कई लोग उसे ढूंढने में फेल हो गए. कई लोगों को लग रहा है कि तस्वीर में कोई गलती है ही नहीं. अगर आपको वो गलती दिख गई है तो आप खुद की पीठ थपथपा सकते हैं. लेकिन अगर आपको गलती नहीं मिली है तब भी आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है. इस तस्वीर में गलती ढूंढने में हम आपकी मदद करेंगे. आइए जानते हैं तस्वीर में क्या है गलती. 

Spot A Mistake (Pic Credit: 7-Second Riddles)

ये रही गलती
तस्वीर देखने में बिल्कुल साधारण है. लेकिन आप अगर तस्वीर में मौजूद दरवाजे पर अपना ध्यान ले जाएंगे तो आपको आराम से गलती नजर आ जाएगी. दरअसल, दरवाजे का जो हैंडल है वो दरवाजे की गलत साइड में लगा है. जिस साइड से दरवाजा खुलता है उसके उल्टी साइड दरवाजे का हैंडल लगा है. तो क्या आपको दिखा मिल गई छिपी हुई गलती. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement