
GK Quiz in Hindi: सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों से इंटरव्यू में अक्सर ऐसे सवाल पूछे जाते हैं, जो जनरल नॉलेज से जुड़े होते हैं. ऐसे सवाल प्रेसेंस ऑफ माइंड चेक करने के लिए पूछे जाते हैं. आइए जानते हैं ऐसे ही कुछ आसान सवालों के जवाब.
सवाल: किस देश में 4 मिनट की रात होती है?
जवाब: नार्वे
सवाल: पेरियार टाइगर रिजर्व किस राज्य में है ?
जवाब: केरल
सवाल: भारतीय सेना के लिए एक्सोस्केलेटन सूट किसके द्वारा बनाया गया है?
जवाब: DRDO
सवाल: इंसान कितने दिन तक बिना सोए रह सकता है
जवाब: 11 दिन
सवाल: बुकर प्राइज जीतने वाली पहली भारतीय महिला कौन थी?
जवाब: अरुंधति रॉय
सवाल: पेंसिल पर HB क्यों लिखा होता है?
जवाब: H का मतलब हार्डनेस से होता है और B का मतलब ब्लैकनेस से होता है.