Advertisement

Quiz: क्या इन 7 कंपनियों को उनके LOGO से पहचान सकते हैं आप?

Can You Guess The Logo: कंपनियों की पहचान उनके LOGO से होती है. कई लोग सिर्फ LOGO देखकर ही कंपनी का नाम बता देते हैं. हम आपके लिए लाए हैं, ऐसा ही क्विज. जहां आपको LOGO देखकर पहचानना होगा कंपनी का नाम.

Guess The Logo Quiz (Pic Credit- ABC Quizzes) Guess The Logo Quiz (Pic Credit- ABC Quizzes)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 18 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 3:12 PM IST

Guess The Logo: जब ब्रांडिंग की बात आती है, तो Logo की अहम भूमिका होती है. किसी भी कंपनी की पहचान उनके Logo से की जाती है. देश और दुनिया में कई ऐसी कंपनियां हैं, जिनके Logos आम जनता के दिमाग में बस चुके हैं. कई बार हम बस Logo देखते ही कंपनी की पहचान कर लेते हैं. इस बात से ये साबित होता है कि किसी भी कंपनी का Logo ब्रांडिंग के लिए कितना महत्वपूर्ण होता है. 

Advertisement

आज हम आपके लिए लेकर आए हैं Guess The Logo Quiz. इसमें हम आपके सामने 7 फेमस कंपनियों के Logo रखेंगे. आपको 5 सेकंड के अंदर इन सभी Logos को पहचानना होगा. आइए जानते हैं आपकी Logo नॉलेज. 

Guess The Logo

प्रिंगल्स (Pringles) - प्रिंगल्स एक अमेरिकी ब्रांड है, जो स्टैकेबल आलू क्रिस्प बनाने के लिए जाना जाता है. 

Guess The Logo

वॉल्ट डिज्नी (Walt Disney)- वॉल्ट डिज़्नी कंपनी, जिसे आमतौर पर डिज़्नी के नाम से जाना जाता है, एक अमेरिकी मीडिया और मनोरंजन समूह है. 

Guess The Logo

फरारी (Ferrari)- फरारी इटली के मारानेलो में स्थित एक लक्जरी स्पोर्ट्स कार निर्माता कंपनी है. 

Guess The Logo

रोलेक्स (Rolex)- रोलेक्स जिनेवा में स्थित एक ब्रिटिश-स्थापित स्विस घड़ी डिजाइनर और निर्माता कंपनी है.

Guess The Logo

यामाहा (Yamaha)- यामाहा मोटर्स एक जापानी कंपनी है जो मोटरसाइकिल, समुद्री उत्पादों जैसे नावों और आउटबोर्ड मोटर्स बनाने के लिए जानी जाती है. 

Advertisement
Guess The Logo

मर्सिडीज (Mercedes)- मर्सिडीज-बेंज, जिसे आमतौर पर मर्सिडीज कहा जाता है, 1926 में स्थापित एक जर्मन लक्जरी और कमर्शियल वाहन ऑटोमोटिव ब्रांड है. 

Guess The Logo

राल्फ लॉरेन (Ralph Lauren​​​​​​​)- राल्फ लॉरेन कॉर्पोरेशन एक अमेरिकी सार्वजनिक रूप से कारोबार करने वाली फैशन कंपनी है जिसकी स्थापना 1967 में अमेरिकी फैशन डिजाइनर राल्फ लॉरेन ने की थी.

(All Pictures Credit- ABC Quizzes Youtube)

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement