Advertisement

Quiz In Hindi: पहली हिंदी फिल्म कौन सी थी? हिंदी दिवस से पहले जानें सामान्य ज्ञान के इन सवालों के जवाब

Current Affairs Quiz in Hindi: सरकारी नौकरी के लिए होने वाले इंटरव्यू में अक्सर उम्मीदवारों का जनरल नॉलेज टेस्ट किया जाता है. इसलिए उम्मीदवारों को अपने आस-पास के वातावरण से लेकर इतिहास तक सामान्य ज्ञान की जानकारी होनी चाहिए. हम आपको हिंदी दिवस से जुड़े कुछ सवालों के जवाब बता रहे हैं.

Quiz in Hindi Quiz in Hindi
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 11 सितंबर 2022,
  • अपडेटेड 7:15 AM IST

Quiz in Hindi: सरकारी नौकरी के लिए होने वाले इंटरव्यू में अक्सर ऐसे सवाल पूछे जाते हैं, जो आसान तो होते हैं लेकिन उम्मीदवार इनके जवाब देने में फंस जाते हैं. ये सवाल जनरल नॉलेज से जुड़े होते हैं. हम आपके लिए जनरल नॉलेज से जुड़े ऐसे ही कुछ सवाल और उनके सही जवाब लेकर आए हैं. आइए जानते हैं क्या आपको भी पता है इन सवालों का सही जवाब.

Advertisement

> सवाल: भारतीय रेल के क्षेत्रीय वरिष्ठतम अधिकारी का हिंदी भाषा में क्या पदनाम होता है?
जवाब: महाप्रबंधक

सवाल: हिंदी साहित्य पर पहला लेख किसने लिखा?
जवाब:  ग्रैसिन द तैसी


सवाल: हिंदी किस लिपि में लिखी जाती है?
जवाब: देवनागरी

सवाल: संयुक्त राष्ट्र में देश के किस विदेश मंत्री ने पहली बार हिंदी में संबोधन दिया था?
जवाब: अटल बिहारी वाजपेयी

सवाल: हिंदी में पहली हिंदी फिल्म कौन सी थी?
जवाब:  राजा हरिशचंद्र

सवाल: हिंदी को राजभाषा का दर्जा किस साल में मिला था?
जवाब: 1950

सवाल: गूगल ने अपने सर्च इंजन में हिंदी की शुरुआत कब की ?
जवाब: 2009

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement