Advertisement

GK Quiz: पुलित्‍जर पुरस्‍कार किस क्षेत्र में दिया जाता है? फटाफट जानें इन सवालों का जवाब

Quiz In Hindi: प्रतियोगी परीक्षाओं में कंपटीशन बढ़ गया है. आधी तैयारी से इन परीक्षाओं को निकाल पाना मुश्किल है. अगर आप किसी भी सरकारी नौकरी का फॉर्म भरने की सोच रहे हैं तो सबसे पहले अपनी अच्छे तरीके से तैयारी सुनिश्चित कर लें. आइए जानते हैं प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे जाने सामान्य ज्ञान के कई सवालों के सही जवाब.

Quiz In Hindi Quiz In Hindi
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 25 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 9:36 AM IST

GK Quiz In Hindi: प्रतियोगी परीक्षाओं का स्तर धीरे-धीरे बेहद कठिन होता जा रहा है. आज के वक्त में बिना सामान्य ज्ञान की अच्छी तैयारी के कंपटीटिव एग्जाम्स निकालना मुश्किल है. यही वजह है कि करेंट अफेयर्स, भूगोल और इतिहास की तैयारी कराने वाली कोचिंग संस्थाओं का महत्व भी बढ़ गया है. यहां हम आपके लिए उन कुछ ऐसे सवाल लेकर आए हैं, जिनकी मदद से आप अपने सामान्य ज्ञान की स्किल्स को और बेहतर कर सकते हैं,

Advertisement

>सवाल: ज्ञानपीठ पुरस्‍कार किस क्षेत्र वालों को दिया जाता है?
जवाब: साहित्‍य 

>सवाल: सी.वी. रमन को किस वर्ष नोबेल पुरस्‍कार दिया गया?
जवाब: 1930 में 

>सवाल: 'एशियाई नोबेल पुरस्‍कार' के नाम से जाना जाता है?
जवाब: रैमन मैग्‍सेसे पुरस्‍कार 

>सवाल: ग्रैमी पुरस्‍कार किस क्षेत्र में दिया जाता है-?
जवाब: संगीत 

>सवाल:  मरणोपरान्‍त भारतरत्‍न पुरस्‍कार से सर्वप्रथम किसे सम्‍मानित किया गया था?
जवाब: लाल बहादुर शास्‍त्री 

>सवाल: राष्‍ट्रीय एकता पर बनी सर्वोत्‍तम फीचर फिल्‍म को किस पुरस्‍कार से सम्‍मानित किया जाता है?
जवाब: नरगिस दत्‍त पुरस्‍कार 

>सवाल: 'रैमन मैग्‍सेसे पुरस्‍कार' किस देश द्वारा प्रदान किया जाता है?
जवाब:  फिलीपींस 

>सवाल: पुलित्‍जर पुरस्‍कार किस क्षेत्र में प्रदान किया जाता है?
जवाब: पत्रकारिता 

>सवाल: कलिंग पुरस्‍कार दिया जाता है?
जवाब: विज्ञान को लोकप्रिय बनाने के लिए 

>सवाल:  'भारत रत्‍न' से विभूषित प्रथम विदेशी है?
जवाब: खान अब्‍दुल गफ्फार खान

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement