Advertisement

ताजमहल को बनने में लगे थे कितने साल? क्या आपको पता हैं इन सवालों के जवाब

प्रतियोगी परीक्षाओं का स्तर धीरे-धीरे बेहद कठिन होता जा रहा है. आज के वक्त में बिना सामान्य ज्ञान की अच्छी तैयारी के कंपटीटिव एग्जाम्स निकालना मुश्किल है. अगर आप किसी भी सरकारी नौकरी का फॉर्म भरने की सोच रहे हैं तो सबसे पहले अपनी अच्छे तरीके से तैयारी सुनिश्चित कर लें.

Quiz In Hindi Quiz In Hindi
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 03 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 4:19 PM IST

Quiz In Hindi: सामान्य ज्ञान की अच्छी जानकारी के बिना अब किसी भी प्रतियोगी परीक्षा में सफलता हासिल करना काफी कठिन है. इतिहास, पॉलिटिक्स, भूगोल का नॉलेज होने पर ही आप कंपीटिटिव एग्जाम्स में बेहतर कर सकते हैं. यही वजह है कि आजकल इन विषयों की तैयारी कराने वाली कोचिंग संस्थाओं में भारी भीड़ होती है. आज हम आपके लिए इतिहास से जुड़े कुछ सवाल लेकर आए हैं. फटाफट इन सवालों का जवाब देकर टेस्ट करें अपनी नॉलेज.

Advertisement

>सवाल: मयूर सिंहासन किसने बनवाया था?
जवाब: शाहजहां

>सवाल: शाहजहां की माता का क्या नाम था ?
जवाब: ताज बीबी बीलकीस मकानी 

>सवाल: मुमताज महल के नाम से मशहूर होने से पहले शाहजहां की बेगम को किस नाम से पुकारा जाता था ?
जवाब: अर्जुमंद बानो

>सवाल: ताजमहल का निर्माण कार्य कब शुरू किया गया था ?
जवाब: 1632 ई. में 

>सवाल: ताजमहल के वास्तुविद कौन थे ?
जवाब: उस्ताद ईशा खां और उस्ताद अहमद लाहौरी 

>सवाल: जहांगीर के सबसे छोटे बेटे शहरयार की शादी किसके साथ हुई थी ?
जवाब: नूरजहां के पहले पति से उत्पन्न पुत्री से 


>सवाल: ताजमहल के निर्माण में कितना समय लगा ?
जवाब: बीस साल

>सवाल: आगरा का मोती मस्जिद किसने बनवाया ?
जवाब: शाहजहां

>सवाल: शाहजहां के समय आने वाले फ्रांसीसी का नाम क्या था ?
जवाब:  फ्रांसिस बर्नियर और टवर्नियर

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement