Advertisement

Bihar 65th BPSC Result: 65वीं बीपीएससी का फाइनल रिजल्‍ट जारी, गौरव सिंह बने टॉपर, चंदा भारती सेकेंड टॉपर

Bihar 65th BPSC Result: BPSC का फाइनल रिजल्ट आज जारी कर दिया गया. इस परीक्षा में 423 उम्मीदवारों का चयन हुआ है. गौरव 65वीं बीपीएससी के टॉपर बने हैं. वहीं दूसरे स्थान पर चंदा भारती रहीं.

Bihar 65th BPSC topper Gaurav singh Bihar 65th BPSC topper Gaurav singh
रोहित कुमार
  • पटना ,
  • 07 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 6:37 PM IST

Bihar 65th BPSC Result: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने आज फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया है. इस 65वीं बीपीएससी में गौरव सिंह टॉपर बने हैं. वहीं सेकेंड टॉपर चंदा भारती लड़कियों में टॉपर हैं. सुमित कुमार तीसरे स्थान पर रहे. इस साल परीक्षा में कुल 423 कैंडिडेट का फाइनल सेलेक्शन हुआ है. 

बता दें कि 65वीं बीपीएससी में टॉप 10 में दो लड़कियां हैं. लड़कियों में सेकेंड टॉपर अनामिका को ओवरऑल आठवां स्‍थान मिला है. रिजल्‍ट के आधार पर 14 विभागों में 423 पदों पर नियुक्तियां होंगी. कैंडिडेट अपना रिजल्‍ट आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट www.bpsc.bih.nic.in पर जाकर देख सकते हैं. 

Advertisement

BPSC 65वीं के टॉपर

गौरव सिंह- रोहतास
चंदा भारती- बांका
वरुण कुमार- नालंदा
सुमित कुमार- मधुबनी
अविनाश कुमार सिंह- समस्तीपुर
एस. प्रतीक- मोतिहारी
आदित्य कुमार- भोजपुर
अनामिका- गोपालगंज
आशीष कुमार अग्रवाल- बेतिया

 देखें रिजल्ट और टॉपर्स की ल‍िस्ट 

 

Bihar 65th BPSC Result

फाइनल रिजल्‍ट के पहले साक्षात्कार की प्रक्रिया सितंबर के पहले हफ्ते कराई गई थी. बीपीएससी के संयुक्त सचिव और परीक्षा नियंत्रक अमरेंद्र कुमार के अनुसार गुरुवार को आयोग की बैठक के बाद रिजल्ट जारी किया गया. 

BPSC Result: ऐसे चेक करें रिजल्ट

स्टेप 1: सबसे पहले बीपीएससी की वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाएं.
स्टेप 2: इसके बाद होम पेज पर, 65th Combined Competitive Examination Final Result लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: अब स्क्रीन पर एक पीडीएफ फाइल दिखाई देगी, इसे ओपन करें.
स्टेप 4: इसमें अपना नाम और रोल नंबर सर्च करें.
स्टेप 5: रिजल्ट डाउनलोड करने के बाद इसका प्रिंटआउट जरूर ले लें. 

Advertisement

बीपीएससी की 65वीं प्रतियोगिता परीक्षा के जरिए बिहार सरकार के 14 विभागों में कुल 423 रिक्त पद भरे जाएंगे. 423 पदों में से, 186 अनारक्षित वर्ग के लिए हैं, 41 ईडब्ल्यूएस के लिए आरक्षित हैं. 53,6,68 और 59 क्रमशः एससी, एसटी, ईबीसी और पिछडे़ वर्ग के लिए आरक्षित हैं. एफएफडी के लिए 06 और विकलांगों के लिए 14 पद आरक्षित हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement