Advertisement

AP LAWCET, PGLCET Exam 2017 का रिजल्ट जारी, यहां देखें

आंध्र प्रदेश राज्य उच्च शिक्षा परिषद (APSCHE) ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर स्टेट LAWCET और PGLCET परीक्षाओं के रिजल्ट जारी कर दिए हैं. ये परीक्षाएं 19 अप्रैल 2017 को हुई थीं.

Exam Results 2017 declared Exam Results 2017 declared
वंदना भारती
  • नई दिल्ली,
  • 09 मई 2017,
  • अपडेटेड 2:24 PM IST

आंध्र प्रदेश राज्य उच्च शिक्षा परिषद (APSCHE) ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर स्टेट LAWCET और PGLCET परीक्षाओं के रिजल्ट जारी कर दिए हैं. ये परीक्षाएं 19 अप्रैल 2017 को हुई थीं.

CBSE NEET 2017: इस दिन आएगा रिजल्ट

परीक्षार्थ‍ी अपना रिजल्ट sche.ap.gov.in पर देख सकते हैं.

कैसे देखें अपना रिजल्ट

-ऑफिशियल वेबसाइट पर लॉग इन करें.

KVS PGT, TGT, PRT 2017: लिखित परीक्षा के रिजल्‍ट जारी, यहां चेक करें

Advertisement

-यहां अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्म तिथि एंटर करें.

-अब क्लिक करें और आपका रिजल्ट आपके सामने होगा.

-अपना रिजल्ट डाउनलोड करें और प्रिंट लें.

केरल बोर्ड: जारी हुआ 10वीं का रिजल्ट, जानिए डिटेल्‍स

AP LAWCET में पास होने के बाद ही छात्र को LLB के 3 व 5 वर्षीय कोर्स में एडमिशन मिलता है. वहीं PGLCET परीक्षा में सफल होने वाले छात्रों को LLM कोर्स में एडमिशन मिलता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement