Advertisement

Assam Board: 12वीं का रिजल्‍ट घोषित, ahsec.nic.in पर करें चेक

आसाम बोर्ड ने 12वीं के नतीजे घोषित कर दिए हैं. आप इन्‍हें यहां चेक कर सकते हैं.

Assam Board Result Assam Board Result

आसाम बोर्ड ने 12वीं कक्षा के नतीजे घोषित कर दिए हैं. आसाम हायर सेकेंडरी एजुकेशन काउंसिल या AHSEC ने इसी साल 20 फरवरी से 20 मार्च के दौरान परीक्षाओं का आयोजन किया था. रिजल्‍ट को आप ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर चेक सकते हें.

ऐसे चेक करें रिजल्‍ट
- बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट ahsec.nic.in पर जाएं.
- होमपेज पर जाकर रिजल्‍ट लिंक पर क्लिक करें.
- रोल नंबर और डेट ऑफ बर्थ डालें.
- रिजल्‍ट दिखने लगेगा. उसका प्रिंटआउट लेकर रख लें.

Advertisement

ICSE, ISC RESULT: 99.5% के साथ कोलकाता की अनन्या मैती ने किया टॉप

गौरतलब है कि इस बार करीब 2.5 लाख छात्रों ने एग्‍जाम दिया था. जिसमें से आर्ट स्‍ट्रीम से 1,94,069 छात्र हैं, साइंस से 37,350 और कॉमर्स से 17,894 छात्र हैं.

BIHAR BOARD: www.biharboard.ac.in पर जारी हो सकता है रिजल्ट, तैयार रखें रोल नंबर

किसे माना जाएगा पास
बता दें कि आसाम हायर सेकेंडरी बोर्ड में पास होने के लिए हर विषय में 20 नंबर आना अनिवार्य है. अगर किसी छात्र के 70 प्रतिशत या उससे अधिक आते हैं तो उसे डिक्‍सटिंशन की श्रेणी में माना जाएगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement