Advertisement

Bihar Board 12th Result Declared: बिहार बोर्ड 12वीं का रिजल्ट जारी, कुल 87.21 परसेंट पास

Bihar Board 12th Result Declared: लंबे इंतजार के बाद बिहार बोर्ड 12वीं का रिजल्ट जारी हो गया है. छात्रों की सहूलियत के लिए आजतक की वेबसाइट aajtak.in पर भी बिहार बोर्ड इंटर रिजल्ट होस्ट किया गया है. छात्र अपने रोल नंबर या रोल कोड की मदद से आसानी से अपनी ऑनलाइन मार्कशीट चेक कर सकते हैं.

Bihar Board Inter Result 2024 Declared Bihar Board Inter Result 2024 Declared
अनिकेत कुमार/आदित्य वैभव
  • पटना ,
  • 23 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 3:16 PM IST

Bihar Board 12th Result Declared: बिहार बोर्ड ने एक बार फिर इत‍िहास बनाते हुए छठी बार भी 12वीं का रिजल्ट सबसे पहले 23 मार्च 2024 को जारी कर दिया है. इस साल परीक्षा में कुल 87.21 पर्सेंट छात्र पास हुए हैं. आर्ट्स, कॉमर्स, साइंस तीनों संकायों में छात्राओं ने बाजी मारी है. साइंस में सीवान के मृत्युंजय कुमार ने टॉप किया है. पटना के तुषार कुमार ने आर्ट्स टॉपर रहे हैं. वहीं प्रिया कुमारी कॉमर्स की टॉपर घोष‍ित की गई हैं. 

Advertisement

कला संकाय में कुल 634480 में से 546621 छात्र पास हुए है. इस तरह कुल संख्या का 86.15 पर्सेंट छात्र पास हुए हैं. वहीं कॉमर्स में 39658 में से 37629 पास हुए हैं जो कुल 94.88 प्रतिशत हैं. वहीं विज्ञान संकाय में कुल 617334 में से 542008 पास हुए हैं जो 87.8 प्रतिशत है. वहीं कुल 1291684  व‍िद्यार्थ‍ियों में से 1126439 पास हुए हैं जो कुल 87.21 प्रतिशत हैं.

BSEB 12th Result 2024 Latest Updates: Check Here

बिहार बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर समेत अन्य अधिकारियों की मौजूदगी में इंटरमीडिएट स्ट्रीम वाइज बोर्ड रिजल्ट (BSEB 12th Result 2024) जारी किया है. प्रेस कॉन्फ्रेंस में 12वीं बोर्ड परीक्षा में पास-फेल स्टूडेंट्स की डिटेल्स, स्ट्रीम वाइज रिजल्ट, जेंडर वाइज पास प्रतिशत, टॉपर्स समेत कई डिटेल्स शेयर कीं. अभी रिजल्ट चेक करने के लिए नीचे बताए गए स्टेप्स फॉलो कर सकते हैं.

Advertisement

How to Check BSEB 12th Commerce Result 2024: यहां देखें तरीका
स्टेप 1: बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in या results.biharboardonline.com पर जाएं. 
स्टेप 2: होमपेज पर, 'Bihar Board Intermediate Result 2024' लिंक पर क्लिक करें. 
स्टेप 3: अब कॉमर्स स्ट्रीम चुनें और रोल नंबर व पासवर्ड दर्ज करके 'View' पर क्लिक करें.
स्टेप 4: आपका बिहार बोर्ड 12वीं कॉमर्स स्ट्रीम का रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा.
स्टेप 5: इसे चेक करें और आगे के लिए प्रोविजनल मार्कशीट की हार्ड कॉपी लेकर अपने पास रख लें.

Bihar Board 12th Result 2024 Direct Link on Aajtak

छात्रों की सहूलियत के लिए आजतक की वेबसाइट aajtak.in पर भी बिहार बोर्ड इंटर रिजल्ट होस्ट किया गया है. छात्र अपने रोल नंबर या रोल कोड की मदद से आसानी से अपनी ऑनलाइन मार्कशीट चेक कर सकते हैं. 

देखें पूरा रिजल्ट 

PDF देखें

ये है टॉप-5 का रिजल्ट

 PDF देखें

How to Check BSEB 12th Result 2024 on Aajtak.in: देखें तरीका

स्टेप 1: सबसे पहले aajtak.in पर जाएं.
स्टेप 2: होम पेज पर 'बोर्ड रिजल्ट' लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: यहां, 'बिहार बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2024' लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 4: अब अपना रोल नंबर या रोल कोड दर्ज करके सबमिट पर क्लिक करें.
स्टेप 5: आपकी 12वीं क्लास की मार्कशीट स्क्रीन पर खुल जाएगी, इसे चेक करें.
स्टेप 6: ऑनलाइन मार्कशीट डाउनलोड करें और आगे के लिए प्रिंटआउट लेकर अपने पास रख लें.

Advertisement

मार्कशीट पर चेक करें ये डिटेल्स
पिता का नाम, रोल नंबर, रोल कोड, पंजीकरण संख्या, क्लास/स्ट्रीम, सब्जेक्ट वाइज कुल मार्क्स, पासिंग मार्क्स, सब्जेक्ट वाइज थ्योरी और प्रैक्टिकल में प्राप्त अंक, विषयवार कुल अंक, एग्रीग्रेट मार्क्स, डिवीजन, परसेंटेज और रिजल्ट स्टेट्स_ 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement