Advertisement

Bihar Board Class 12th Result: रिजल्ट घोष‍ित, 83.7% छात्र पास, टॉपर्स को एक लाख रुपये के साथ लैपटॉप का तोहफा

Bihar Board Class 12th Result: ऑफ‍िशियल वेबसाइट पर ऑनलाइन रिजल्ट चेक करने के लिए BSEB Bihar Board 12th रोल नंबर दर्ज करना है. रिजल्ट aajtak.in पर भी होस्ट किए जा रहे हैं. आप बिना किसी तकनीकी दिक्कत के आसानी से नीचे दिए डायरेक्ट लिंक से रिजल्ट चेक कर सकते हें.

Bihar Board Class 12th result 2023 (प्रतीकात्मक फोटो) Bihar Board Class 12th result 2023 (प्रतीकात्मक फोटो)
अनिकेत कुमार/आदित्य वैभव/सुजीत कुमार
  • नई दिल्ली ,
  • 21 मार्च 2023,
  • अपडेटेड 4:03 PM IST

बिहार स्कूल एजुकेशन बोर्ड (BSEB) ने 12वीं क्लास (BSEB Intermediate 12th Result 2023) के परिणाम घोषित कर दिए हैं. इस साल 12वीं में कुल छात्र छात्राएं 10 लाख 91 हजार 848 छात्र पास हुए हैं. ओवर ऑल रिजल्ट  83.7% रहा है. श‍िक्षामंत्री ने घोषणा की है कि इंटरमीडिएट परीक्षा के तीनों संकाय वाण‍िज्य, कला और विज्ञान में से प्रत्येक संकाय में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले परीक्षार्थी को एक लाख रुपये एक लैपटॉप के साथ एक किंडल ई बुक रीडर दिया जाएगा. वहीं दूसरा स्थान पाने वाले को 75 हजार रुपये एक लैपटॉप और एक किंडल ई बुक रीडर, तृतीय स्थान वाले परीक्षार्थी को 50 हजार रुपये एक लैपटॉप और एक किंडल ई बुक रीडर दिया जाएगा. 

Advertisement

इसके अलावा इंटरमीडिएट परीक्षा के तीनो संकायो में चौथा, पांचवा एवं छठा स्थान पाने वाले परीक्षार्थ‍ियों को 15 हजार रुपया एवं एक-एक लैपटॉप प्रदान किया जाएगा. 12वीं परीक्षा की साइंस स्‍ट्रीम में आयुषि नंदन ने टॉप किया है. उन्‍होंने 474 नंबर के साथ 94.8 प्रतिशत स्‍कोर किए हैं. 472 नंबर के साथ हिमांशु कुमार दूसरे नंबर पर रहे हैं. नंबर 2 पर उनके साथ शुभम चौरसिया भी रहे हैं. नंबर 3 पर अदिति कुमारी रही हैं. उन्‍हें 471 नंबर मिले हैं.

तीनों संकायों में लड़कियों ने किया टॉप

बिहार बोर्ड परीक्षा में इस साल पहले छह स्थान यानी छह टॉपर घोष‍ित किए गए हैं. इस तरह कला संकाय में कुल 8 छात्रों ने प्रथम छह स्थान प्राप्त किए हैं. वाण‍िज्य में कुल 13 छात्रों को प्रथम छह में चुना गया है और विज्ञज्ञन में कुल 9 विद्यार्थी प्रथम छह सूची में रहे हैं. 

Advertisement

परीक्षा में साइंस स्ट्रीम में छात्रा आयुषी नंदन ने कुल 474 अंक (94.80%)पाकर पूरे बिहार में टॉप किया है. वाण‍िज्य संकाय में छात्रा सौम्या शर्मा और रजनीश कुमार पाठक ने कुल 475 अंक यानी 95 पर्सेंट अंक पाकर प्रथम स्थान हासिल किया है. इस तरह तीनों संकायों में लड़कियों ने टॉप किया है. 

श्रेणी वार कितने छात्र पास 

प्रथम श्रेणी - कुल 5, 13, 222 छात्र 
द्व‍ितीय श्रेणी- कुल 4,87,223 छात्र 
तृतीय श्रेणी- कुल 91,503 छात्र 

aajtak.in पर देखें रिजल्ट 

जिन छात्रों ने बिहार बोर्ड इंटर की परीक्षा दी थी वे अब आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. ऑफ‍िशियल वेबसाइट पर ऑनलाइन रिजल्ट चेक करने के लिए BSEB Bihar Board 12th रोल नंबर दर्ज करना है. रिजल्ट aajtak.in पर भी होस्ट किए जा रहे हैं. आप बिना किसी तकनीकी दिक्कत के आसानी से नीचे दिए डायरेक्ट लिंक से रिजल्ट चेक कर सकते हें.

इस साल कुल 13 लाख 4 हजार 586 परीक्षार्थी सम्म‍िलित हुए थे, इनमें से 6 लाख, 31 हजार 563 छात्राएं हैं और 6 लाख 73 हजार 23 छात्र थे. यह परीक्षा राज्य के 1464 परीक्षा केंद्रों पर एक फरवरी से 11 फरवरी को आयोजित हुई थी. इनमें कितने छात्र और छात्राएं पास हुए स्ट्रीमवाइज यहां दिया गया है. 

Advertisement

स्ट्रीमवाइज ये रहे टॉपर्स

इस साल साइंस स्‍ट्रीम में आयुषि नंदन ने टॉप किया है. उन्‍होंने 474 नंबर के साथ 94.8 प्रतिशत स्‍कोर किए हैं. 472 नंबर के साथ हिमांशु कुमार दूसरे नंबर पर रहे हैं. नंबर 2 पर उनके साथ शुभम चौरसिया भी रहे हैं. नंबर 3 पर अदिति कुमारी रही हैं. उन्‍हें 471 नंबर मिले हैं. वहीं कॉमर्स स्‍ट्रीम में पहले स्‍थान पर सौम्‍या शर्मा और रजनीश कुमार पाठक रहे हैं. दोनों ने 475 नंबर स्‍कोर किए हैं. दूसरे स्‍थान पर भूमि कुमारी, तनुजा सिंह और कोमल कुमारी रही हैं. उन्‍होंने 474 नंबर स्‍कोर किए हैं. नंबर 3 पर 472 नंबर के साथ पायल कुमारी और सृष्टि अक्षय रही हैं. साल 2023 में आर्ट्स स्‍ट्रीम में मोहेद्दसा ने 475 नंबरों के साथ टॉप किया है. दूसरे स्‍थान पर प्रज्ञा कुमारी रही हैं जिन्‍होंने 470 नंबर स्‍कोर किए हैं. तीसरा स्‍थान सौरभ कुमार को मिला है. सौरभ ने 469 नंबर पाए हैं. 

कैसा रहा परिणाम 2023 (Bihar Board 12th Result 2023 Stream Wise)

Bihar Board 12th marks Data

यहां देखें direct link डायरेक्ट लिंक 

Bihar Board Result on AajTak: ऐसे कर सकेंगे चेक
स्‍टेप 1: दिए गए लिंक aajtak.in/education पर जाएं.
स्‍टेप 2: अब बिहार बोर्ड रिजल्‍ट लिंक पर क्लिक करें.
स्‍टेप 3: कक्षा 12वीं का रिजल्‍ट लिंक खोलें, एक नया पेज खुल जाएगा.
स्‍टेप 4: अपना एग्‍जाम रोल नंबर दर्ज कर सब्मिट पर क्लिक करें.
स्‍टेप 5: आपका रिजल्‍ट फौरन स्‍क्रीन पर आ जाएगा, इसे डाउनलोड कर सकेंगे.

Advertisement

बता दें कि बिहार बोर्ड (Bihar Board) ने 12वीं क्लास के सभी स्ट्रीम साइंस, कॉमर्स और आर्ट्स के रिजल्ट एक साथ जारी किए हैं. इस साल तकरीबन 13 लाख छात्रों ने 12वीं बोर्ड परीक्षा 2023(BSEB 12th Board Exam) के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था. ऑफ‍िश‍ियल वेबसाइट पर रिजल्ट चेक करने का तरीका और डायरेक्ट लिंक नीचे दिया गया है.

Bihar Board 12th Result 2023: जानिए कैसे चेक करें 
स्टेप 1: बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जाएं. 
स्टेप 2: होमपेज पर, 'परिणाम' लिंक पर क्लिक करें. 
स्टेप 3: यहां, 'Class 12 Intermediate Results' लिंक पर क्लिक करना होगा. 
स्टेप 4: अपनी स्ट्रीम का चयन करके अपना बीएसईबी बिहार बोर्ड 12 वीं रोल नंबर दर्ज करें. 
स्टेप 5: सबमिट पर क्लिक करें. 
स्टेप 6: आपका बीएसईबी कक्षा 12 परिणाम 2023खुल जाएगा. 
स्टेप 7: इसे डाउनलोड करें और प्रिंट आउट लें. 

Bihar Board BSEB Class 12 Result 2023 Live: Check Here

ये मंत्री और अधिकारी रहे मौजूद

शिक्षा मंत्री चन्द्रशेखर द्वारा आज  21 मार्च को अपराह्न 02:00 बजे इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा, 2023 का परीक्षाफल जारी किया गया. इस अवसर पर बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनन्द किशोर के साथ दीपक कुमार सिंह, अपर मुख्य सचिव, शिक्षा विभाग भी उपस्थित रहे. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement