Bihar Board Result 2025 Date Live: बिहार बोर्ड 10वीं और 12वीं रिजल्ट 2025 जारी होने का इंतजार जल्द खत्म हो सकता है. इस साल करीब 13 लाख छात्रों के लिए बिहार बोर्ड 12वीं क्लास की परीक्षाएं 1 फरवरी से 15 फरवरी और लगभग 15 लाख छात्रों के लिए 10वीं क्लास की बोर्ड परीक्षाएं 17 फरवरी से 25 फरवरी तक आयोजित की गईं. परीक्षा में उपस्थित हुए सभी छात्रों को अपने रिजल्ट (Bihar Board Result 2025) का इंतजार है.
बिहार बोर्ड रिजल्ट कब आएगा?
बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB), जल्द ही बिहार बोर्ड 10वीं- 12वीं परीक्षा का परिणाम घोषित करने की तारीख और समय की जानकारी दे सकता है. बोर्ड, अपने सोशल मीडिया अकाउंट 'एक्स' @Bihar School Examination Board पर इसकी जानकारी दे सकता है. उम्मीद की जा रही है कि बोर्ड मार्च के आखिरी सप्ताह में दोनों परीक्षाएं के परिणाम घोषित कर सकता है.
रिजल्ट तैयार करने के लिए एक्सपर्ट्स कर रहे हैं ये काम
बीएसईबी ने इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा की प्रोविजनल आंसर-की जारी कर 5 मार्च 2025 तक आपत्ति दर्ज करने का मौका दिया गया था, जबकि मैट्रिक बोर्ड परीक्षा की प्रोविनजल आंसर-की के आधार पर 10 मार्च तक आपत्ति दर्ज करने का मौका दिया गया था. प्राप्त आपत्तियों के आधार पर सब्जेक्ट एक्सपर्ट्स आपत्तियों का निपटारा करेंगे और फाइनल रिजल्ट तैयार किया जाएगा. यह प्रक्रिया जल्द खत्म होने की उम्मीद है, जिसके बाद बिहार बोर्ड 10वीं और 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा.
Bihar Board 12th Result: बिहार बोर्ड कक्षा 12 या इंटरमीडिएट की परीक्षाएं 1 से 15 फरवरी, 2025 तक आयोजित की गईं. इस साल करीब 13 लाख छात्रों बिहार बोर्ड से इंटरमीडिएट (कक्षा 12वीं) की परीक्षा दी थी, जिन्हें अपने रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार है. बीएसईबी जल्द ही रिजल्ट जारी करने की तारीख और समय की घोषणा कर सकता है.
बिहार बोर्ड 10वीं क्लास का प्रत्येक विषय की परीक्षा 100-100 अंकों की होती है. पास होने के लिए छात्रों को कम से कम 33 फीसदी अंक लाने होते हैं. इससे कम अंक प्राप्त करने वाले छात्रों को कंपार्टमेंट एग्जाम के जरिए फिर से परीक्षा पास करने का मौका मिलता है.
एक बार रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र बीएसईबी की आधिकारिक वेबसाइट results.biharboardonline.com और bsebmatric.org पर चेक कर सकेंगे. बता दें कि पिछले साल बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (बीएसईबी) ने का रिजल्ट 31 मार्च दोपहर 01:40 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से घोषित किया गया था जिसमें 82.91 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए थे.
Bihar Board 10th Result: बीते पांच वर्षों के मुकाबले अभी तक 2024 का रिजल्ट काफी अच्छा रहा था. इस बार भी अच्छे रिजल्ट की उम्मीद की जा रही है.
2024 - 82.91%
2023 - 81.04%
2022 - 79.88%
2021 - 78.17%
2020 - 80.59%
Bihar Board 12th Result: पिछले छह वर्षों का बीएसईबी 12वीं रिजल्ट पास प्रतिशत कुछ ऐसा रहा है-
2024: 87.21%
2023: 83.73%
2022: 80.15%
2021: 78.04%
2020: 80.59%
2019: 79.76%
एक बार बिहार बोर्ड 10वीं-12वीं का रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र नीचे बताए गए स्टेप्स फॉलो करके अपना स्कोरकार्ड चेक कर सकेंगे-
स्टेप 1: सबसे पहले बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट seniorsecondary.biharboardonline.com पर जाएं.
स्टेप 2: होमपेज पर 'BSEB 12th Inter Result' या 'BSEB 10th Matric Result' लिंक पर क्लिक करें (जल्द एक्टिव होगा).
स्टेप 3: इसके बाद अपना रोल नंबर, रोल कोड और जन्म तिथि दर्ज करें.
स्टेप 4: आपका स्कोरकार्ड स्क्रीन पर खुल जाएगा, इसे चेक करें.
स्टेप 5: आगे के लिए अपना स्कोरकार्ड डाउनलोड करें और प्रिंटआउट ले लें.
Bihar Board Result 2025 Date Live: बिहार बोर्ड मैट्रिक (कक्षा 10वीं) और इंटरमीडिएट (कक्षा 12वीं) का रिजल्ट जल्द जारी होने वाला है. रिजल्ट जारी होने के बाद, छात्र नीचे बताई गई वेबसाइट्स पर जाकर अपना रिजल्ट कर सकेंगे. छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे अपना एडमिट कार्ड निकालकर रख लें.
results.biharboardonline.com
biharboardonline.bihar.gov.in
Bihar Board Result 2025 Date Live: बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) द्वारा मैट्रिक और इंटरमीडिट बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट जारी करने से पहले तारीख और समय की जानकरी दी जाएगी. बोर्ड अपने सोशल मीडिया अकाउंट 'एक्स' पर रिजल्ट जारी करने से संबंधित जानकारी शेयर करता है. छात्रों और अभिभवाकों को सलाह दी जाती है कि वे एक्स अकाउंट @officialbseb पर नजर बनाए रखें.