Advertisement

BSEB Bihar Board 12th Result 2021: बिहार बोर्ड 12वीं का रिजल्‍ट घोष‍ित, मधु भारती और कैलाश बने टॉपर

BSEB Bihar Board 12th Result 2021: बिहार बोर्ड बारहवीं के नतीजे घोषित हो गए हैं. इसमें कुल 1045950 स्टूडेंट पास हुए. इस बार कुल 78.04 फीसदी छात्र पास हुए.

BSEB Bihar Board 12th Result 2021: रिजल्‍ट जारी (प्रतीकात्‍मक फोटो) BSEB Bihar Board 12th Result 2021: रिजल्‍ट जारी (प्रतीकात्‍मक फोटो)
उत्कर्ष कुमार सिंह
  • पटना ,
  • 26 मार्च 2021,
  • अपडेटेड 5:18 PM IST

बिहार बोर्ड बारहवीं के नतीजे घोषित हो गए हैं. इस साल 13.40 लाख स्टूडेंट्स ने परीक्षा दी थी. इसमें से 78.04 फीसदी छात्र पास हुए हैं. इसमें कला वर्ग से 77.97 प्रतिशत स्टूडेंट पास हुए और वाणिज्य में 91.48 प्रतिशत पास हुए. वहीं विज्ञान में 76.28 फीसदी छात्र पास हुए हैं. इस बार कुल 1045950 स्टूडेंट पास हुए.

12वीं में मधु कुमारी खगड़िया और कैलाश कुमार सिमुलतला आवासीय विद्यालय (कंबाइंड टॉपर) 93.6 परसेंट के साथ टॉपर हैं. इन दोनों को 500 में से 468 अंक प्राप्‍त हुए हैं. bihar board 2021 रिजल्‍ट में साइंस टॉपर सोनाली कुमारी (नालंदा), मधु भारती कंबाइंड टॉपर और कॉमर्स टॉपर Commerce topper सुगंधा कुमारी (औरंगाबाद) रहीं.

Advertisement

इस वर्ष की परीक्षा में शामिल हुए लगभग 13.5 लाख छात्र आज अपना रिजल्‍ट चेक कर सकेंगे. रिजल्‍ट की घोषणा राज्‍य शिक्षा मंत्री ने की. जिसके बाद आधिकारिक वेबसाइट पर रिजल्‍ट चेक करने का लिंक लाइव हो गया. छात्र इन वेबसाइट पर अपना रिजल्‍ट चेक कर सकेंगे.

> Biharboardonline.bihar.gov.in 
> biharboardonline.in 
> biharboard.ac.in 
> Biharboard.online 
> onlinebseb.in 
> Bsebresult.online 
> biharboardonline.com 
> bsebssresult.com 
> bsebinteredu.in 
> results.gov.in 

स्टूडेंट्स अपने रोल नंबर के माध्यम से रिजल्ट चेक कर सकते हैं. हेवी ट्रैफिक के चलते आधिकारिक वेबसाइट डाउन हो सकती हैं इसलिए रिजल्‍ट चेक करने के डायरेक्‍ट लिंक AajTak एजुकेशन पर भी उपलब्‍ध हैं. छात्र कहीं और जाने के बजाय इसी पेज पर अपना रिजल्‍ट चेक कर सकते हैं. 

फेल होने वाले न हों परेशान, कर सकते हैं ये काम

नियमानुसार, इंटरमीडिएट के छात्रों को पास होने के लिए कम से कम 30 फीसदी मार्क्स लाना जरूरी है. सभी सब्‍जेक्‍ट्स में अलग अलग पास होना यानी सभी विषयों में कम से कम 30 नंबर लाना जरूरी है. छात्रों को प्रैक्टिकल एग्‍जाम और थ्योरी में भी अलग अलग पास होना जरूरी होता है. इस वर्ष एग्‍जाम में मल्टिपल च्‍वाइस सवालों की गिनती बढ़ा दी गई थी ताकि छात्रों को पासिंग मार्क्‍स स्‍कोर करने में परेशानी न हो. अगर फिर भी र‍िजल्‍ट में आपके नंबर 30 से कम हैं तो आप ग्रेस माक्‍र्स या री-इवैल्‍यूएशन के जरिये थोड़े नंबर पा सकते हैं. इसके लिए आपको बोर्ड की आध‍िकारिक वेबसाइट पर जाकर एप्‍लाई करना होगा.

Advertisement

अंतत: जो छात्र फिर भी फेल रहते हैं, वे कम्‍पार्टमेंट परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं. छात्र दोबारा तैयारी के साथ उस सब्‍जेक्‍ट का पेपर दे सकते हैं जिसमें वे फेल हुए हैं. कम्‍पार्टमेंट एग्‍जाम में पासिंग मार्क्‍स स्‍कोर कर छात्र नई मार्कशीट पा सकते हैं और पास हो सकते हैं. अपना रिजल्‍ट चेक करने के लिए छात्र दिए गए डायरेक्‍ट लिंक पर जा सकते हैं.

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement